Entertainment

Tamil Actor Siddharth: एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर किया आपत्तिजनक कमेंट, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

सिद्धार्थ, साइना नेहवाल
– फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने साइना नेहवाल पर बेहूदा कमेंट कर विवादों में घिर गए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चौतरफा आलोचना की जा रही है। इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें फ्लॉप एक्टर तक कह दिया है। ऐसा कमेंट करते हुए सिद्धार्थ शायद भूल गए कि साइना नेहवाल 2012 ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता, 2015 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत और 2017 में कांस्य पदक विजेता रह चुकी हैं। ये सभी मैडल उन्होंने देश के लिए कमाए हैं।

साइना नेहवाल
– फोटो : सोशल मीडिया

दरअसल साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर ट्वीट करते हुए लिखा था- कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं सबसे कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं। इसपर एक्टर एक्टर सिद्धार्थ ने लिखा- दुनिया की *** चैंपियन … भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। 

तमिल एक्टर सिद्धार्थ
– फोटो : सोशल मीडिया

एक्टर सिद्धार्थ अपने इस आपत्तिजनक कमेंट के बाद जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- किसी के लिए ऐसी भाषा विशेष रूप से उसके लिए जिसने देश को गौरवान्वित किया है। क्या यह सब पैसे कमाने के लिए हैं? अभिनेता के तौर पर तुम्हारा पतन तो पहले ही हो चुका है, अब इंसानियत भी खो दी है क्या? एक ने लिखा- एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 

तमिल एक्टर सिद्धार्थ
– फोटो : सोशल मीडिया

एक यूजर ने लिखा- कृपया किसी मनोवैज्ञानिक की सलाह लो.. तुम्हारे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। करियर में फ्लॉप फिल्में देने वाले साइना को सिखाने आए हैं। वहीं कुछ लोगों ने तो ट्विटर से सिद्धार्थ का अकाउंट सस्पेंड करने की मांग भी की है। एक यूजर ने लिखा- ये लोग दिखावे के लिए महिलाओं के हक में आवाज उठाते हैं और खुद महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का चयन करते हैं।

सिद्धार्थ
– फोटो : Instagram

बता दें कि सिद्धार्थ ने साउथ की फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। सिद्धार्थ हिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में नजर आए थे। उनकी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। सिद्धार्थ हमेशा से सोशल मीडिया पर कई मुद्दों पर राय रखते हैं, वे कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना भी साधा चुके हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: