Tech

TAGG Liberty Buds Pro भारत में हुआ लॉन्च, 1199 रुपये वाले इस ईयरबड्स में मिलेंगे चार माइक

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 21 Jan 2022 12:20 PM IST

सार

TAGG Liberty Buds Pro को एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। एप के जरिए ईयरबड्स के  को एक्टिव किया जा सकेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी गई है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है।

ख़बर सुनें

घरेलू लाइफस्टाइल स्मार्ट वियरेबल कंपनी TAGG ने अपने नए TWS ईयरबड्स TAGG Liberty Buds Pro को लॉन्च कर दिया है। TAGG Liberty Buds Pro की बिक्री अमेजन इंडिया से 1,199 रुपये में हो रही है। TAGG Liberty Buds Pro में बेहतर कॉलिंग के लिए बैकग्राउंड नॉइज कैंसिलेशन के साथ क्वॉड माइक (4 माइक) और 3 इन-बिल्ट इक्वलाइजर सेटिंग्स मिलती है जिसे टैप करके बदला जा सकेगा। इक्वलाइजर के लिए गेमिंग मोड, बासएक्स मोड और बैलेंस्ड मोड मिलेंगे।

TAGG Liberty Buds Pro को एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। एप के जरिए ईयरबड्स के  को एक्टिव किया जा सकेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी गई है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है।

TAGG Liberty Buds Pro को मैटे ब्लैक और पियानो व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। यह ईयरबड्स 45ms तक लो लैटेंसी मोड से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें इंस्टेंट ऑटो-पेयरिंग भी दी गई है।

बैटरी की बात करें तो लिबर्टी बड्स प्रो के प्रत्येक बड्स का बैटरी बैकअप 6 घंटे का है, वहीं चार्जिंग केस के साथ बैटरी बैकअप 30 घंटे की हो जाती है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट दिया दिया गया है। फास्ट चार्जिंग को लेकर दावा है कि 5 मिनट की चार्जिंग के बाद 75 मिनट का प्लेबैक मिलेगा।

पिछले सप्ताह ही लॉन्च हुई है TAGG Verve Active
पिछले सप्ताह ही घरेलू ब्रांड TAGG ने अपनी नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Active को भारतीय बाजार में पेश लॉन्च किया है। TAGG Verve Active को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि कम कीमत में एक अच्छी स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं। TAGG Verve Active को 1.70 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,899 रुपये रखी गई है।

TAGG Verve Active के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के अलावा SpO2 सेंसर भी मिलेगा जो कि ब्लड ऑक्सीजन लेवल की जानकारी देता है। यह वॉच टेंपरेचर सेंसर से भी लैस है यानी यह वॉच थर्मामीटर का भी काम करेगी।

TAGG Verve Active की बैटरी लाइफ को लेकर 35 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें 24 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच में Realtek8752x प्रोसेसर है। एप के जरिए आपको 100 से भी ज्यादा वॉच फेसेज मिलेंगी। TAGG Verve Active में जीपीएस नहीं है, ऐसे में यह एप के जीपीएस सपोर्ट के साथ काम करेगी।

विस्तार

घरेलू लाइफस्टाइल स्मार्ट वियरेबल कंपनी TAGG ने अपने नए TWS ईयरबड्स TAGG Liberty Buds Pro को लॉन्च कर दिया है। TAGG Liberty Buds Pro की बिक्री अमेजन इंडिया से 1,199 रुपये में हो रही है। TAGG Liberty Buds Pro में बेहतर कॉलिंग के लिए बैकग्राउंड नॉइज कैंसिलेशन के साथ क्वॉड माइक (4 माइक) और 3 इन-बिल्ट इक्वलाइजर सेटिंग्स मिलती है जिसे टैप करके बदला जा सकेगा। इक्वलाइजर के लिए गेमिंग मोड, बासएक्स मोड और बैलेंस्ड मोड मिलेंगे।

TAGG Liberty Buds Pro को एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। एप के जरिए ईयरबड्स के  को एक्टिव किया जा सकेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी गई है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है।

TAGG Liberty Buds Pro को मैटे ब्लैक और पियानो व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। यह ईयरबड्स 45ms तक लो लैटेंसी मोड से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें इंस्टेंट ऑटो-पेयरिंग भी दी गई है।

बैटरी की बात करें तो लिबर्टी बड्स प्रो के प्रत्येक बड्स का बैटरी बैकअप 6 घंटे का है, वहीं चार्जिंग केस के साथ बैटरी बैकअप 30 घंटे की हो जाती है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट दिया दिया गया है। फास्ट चार्जिंग को लेकर दावा है कि 5 मिनट की चार्जिंग के बाद 75 मिनट का प्लेबैक मिलेगा।

पिछले सप्ताह ही लॉन्च हुई है TAGG Verve Active

पिछले सप्ताह ही घरेलू ब्रांड TAGG ने अपनी नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Active को भारतीय बाजार में पेश लॉन्च किया है। TAGG Verve Active को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि कम कीमत में एक अच्छी स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं। TAGG Verve Active को 1.70 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,899 रुपये रखी गई है।

TAGG Verve Active के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के अलावा SpO2 सेंसर भी मिलेगा जो कि ब्लड ऑक्सीजन लेवल की जानकारी देता है। यह वॉच टेंपरेचर सेंसर से भी लैस है यानी यह वॉच थर्मामीटर का भी काम करेगी।

TAGG Verve Active की बैटरी लाइफ को लेकर 35 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें 24 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच में Realtek8752x प्रोसेसर है। एप के जरिए आपको 100 से भी ज्यादा वॉच फेसेज मिलेंगी। TAGG Verve Active में जीपीएस नहीं है, ऐसे में यह एप के जीपीएस सपोर्ट के साथ काम करेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: