Entertainment

Sushant Singh Rajput Birthday: श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत को किया याद, वीडियो साझा कर कही ये बड़ी बात

Posted on

सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन
– फोटो : सोशल मीडिया

सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री के दोस्तों के दिलों में अब भी ताजा हैं। अपने किरदार को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाने के लिए अपनी सीमा से परे जाने वाले इस अभिनेता ने उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। आज उनके 36वें जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो शेयर कर सभी को भावुक कर दिया है। 18 सेकेंड के इस वीडियो में सुशांत के अलग-अलग मुड दिखाए गए हैं। वीडियो उन पलों का संकलन है, जिन्होंने सुशांत को खुश कर दिया था। इसके अलावा, सुशांत के 50 सपनों की बकेट लिस्ट भी वीडियो में दिखाई गई है।

सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन
– फोटो : सोशल मीडिया

वीडियो साझा कर कही ये बात

वीडियो में इस्तेमाल किया गया बैकग्राउंड म्यूजिक उनकी फिल्म केदारनाथ के ‘जय हो शंकरा’ गाने का है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि सुशांत दूसरों से अलग क्यों थे। श्वेता ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, “माई गॉड! क्या खूबसूरत संकलन है … भाई को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। हम आपके सभी सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे सुशांत, आपकी विरासत जीवित रहेगी। प्रो टीम को धन्यवाद, आप लोगों ने अविश्वसनीय काम किया है! #सुशांतदिवस।” बता दें कि श्वेता और सुशांत के कई प्रशंसकों ने सुशांत के जन्मदिन को अपना दिन घोषित किया है, वे इसे ‘सुशांत दिवस’ कहते हैं।

अंकिता लोखंडे- सुशांत सिंह राजपूत
– फोटो : सोशल मीडिया

ऐसे की थी अपने करियर की शुरुआत

सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर श्यामक डावर के तहत एक डांसर के रूप में की थी। अभिनेता को टीवी शो पवित्र रिश्ता से प्रसिद्धि मिली, लेकिन सुशांत का टेलीविजन पर पहला शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ था। सुशांत की तुलना अक्सर सुपरस्टार शाहरुख खान से की जाती थी, क्योंकि दोनों ने टीवी से सिनेमा में एक सफल बदलाव किया और इस तथ्य के लिए भी कि दोनों ने बिना किसी गॉडफादर के उद्योग में अपना रास्ता खोज लिया। सिर्फ एक्टिंग या डांसिंग ही नहीं, सुशांत को एस्ट्रोनॉमी का भी शौक था।

सुशांत सिंह राजपूत
– फोटो : सोशल मीडिया

सुशांत सिंह राजपूत केस

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शुरुआत में, उनकी मृत्यु को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था, लेकिन बाद में मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो को स्थानांतरित कर दिया गया था। और फिर प्रवर्तन निदेशालय जांच में शामिल हो गया।

Source link

Click to comment

Most Popular