बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 05 Nov 2021 10:38 AM IST
सार
आज दीवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। बीएसई और एनएसई समेत फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा।
शेयर बाजार (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
आज दीवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। बीएसई और एनएसई समेत फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। बीएसई और एनएसई दोनों में अब सोमवार 8 अक्तूबर को फिर से कारोबार शुरू होगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग में बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
दीवाली के मौके पर एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी और पूरे घंटे सेंसेक्स पर लगभग सभी शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा, हालांकि मार्केट बंद होने पर चार स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा जिससे बाजार को समर्थन मिला। इन सबके चलते सेंसेक्स दिवाली पर 296 अंकों की बढ़त के साथ 60,067.62 और निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 17,916.80 पर बंद हुआ था। एशियाई मार्केट में तेजी के रूझान के चलते निवेशकों की धारणा सकारात्मक थी।
निफ्टी पर सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी पर सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। सबसे अधिक 1.48 फीसदी की तेजी आज निफ्टी ऑटो में रही। सेंसेक्स पर 26 और निफ्टी पर 39 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। आयशर मोटर्स के शेयरों में करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा उछाल आया।
विस्तार
आज दीवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। बीएसई और एनएसई समेत फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। बीएसई और एनएसई दोनों में अब सोमवार 8 अक्तूबर को फिर से कारोबार शुरू होगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग में बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
दीवाली के मौके पर एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी और पूरे घंटे सेंसेक्स पर लगभग सभी शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा, हालांकि मार्केट बंद होने पर चार स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा जिससे बाजार को समर्थन मिला। इन सबके चलते सेंसेक्स दिवाली पर 296 अंकों की बढ़त के साथ 60,067.62 और निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 17,916.80 पर बंद हुआ था। एशियाई मार्केट में तेजी के रूझान के चलते निवेशकों की धारणा सकारात्मक थी।
निफ्टी पर सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी पर सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। सबसे अधिक 1.48 फीसदी की तेजी आज निफ्टी ऑटो में रही। सेंसेक्स पर 26 और निफ्टी पर 39 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। आयशर मोटर्स के शेयरों में करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा उछाल आया।
Source link
Like this:
Like Loading...
bombay stock exchange, bse, bse shut, Business Hindi News, Business News in Hindi, commodity markets, diwali, diwali balipratipada, diwali balipratipada holiday, market opend 8 november, market shut, national stock exchange, nifty, nse, nse shut, sensex, sensex nifty closed, Stock market, stock market closed, stock market closed bali pratipada, stock market closed today, stock market start on monday