बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 28 Mar 2022 09:29 AM IST
सार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार में बीते सप्ताह की गिरावट का असर देखने को मिला। बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुलने के तुरंत बाद ही लाल निशान पर आ गए। फिलहाल बीएसई का सेंसेक्स 160 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी में भी गिरावट आई है।
शेयर बाजार धड़ाम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर शुरुआत की, लेकिन खुलने के साथ ही दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक पांच अंक की उछाल भरते हुए 57,368 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने भी छह अंक की तेजी के साथ 17,160 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 160 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी भी लाल निशान पर आ गया है। इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 233 अंक फिसलकर 57,362 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी सूचकांक भी 70 अंकों की गिरावट के साथ 17,153 के स्तर पर बंद हुआ था।