साउथ फिल्में
– फोटो : सोशल मीडिया
ये तो आपने सुना ही होगा की बॉलीवुड की ज्यादातर सुपरहिट फिल्में साउथ की रीमेक या फिर कॉपी हैं। इसी वजह से लोगों की साउथ सिनेमा की ओर दिलचस्पी बढ़ने लगी है। इस लिस्ट में हम उन बेहतरीन साउथ फिल्मों की बात कर रहे हैं जिन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की।
बाहुबली 2
– फोटो : Poster
साल 2015 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल ‘बाहुबली 2’ (2017) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ फिल्म के हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
2.0 रजनीकांत की तमिल फिल्म का हिंदी वर्जन थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म में अक्षय कुमार भी थे। ‘2.0’ ने 189.55 करोड़ रुपये कमाए थे।
साहो
– फोटो : सोशल मीडिया
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस से कुल 142.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
‘बाहुबली’
– फोटो : Twitter
चौथे नंबर पर है ‘बाहुबली द बिगनिंग’ जिसने 118.7 करोड़ रुपये की कमाई अपने हिंदी संस्करण से की थी। ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ ने अपनी रिलीज के साथ ही सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हंगामा मचा दिया था। पहली, ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ 2015 में 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।