बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी कुछ दिनों से भले ही फिल्मों में दिखाई न दे रही हो लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अपने अभिनय और खूबसूरती के साथ ही आथिया निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनका नाम अक्सर क्रिकेटर केएल राहुल के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन कुछ ही दिन पहले आथिया के बर्थडे पर केएल राहुल की पोस्ट से यह साफ हो गया कि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में पब्लिकली अनाउंस कर दिया। आथिया के भाई अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के प्रीमियर के मौके पर भी केएल राहुल आथिया के पूरे परिवार के साथ नजर आए थे। अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर पता चलता है कि आथिया को बॉयफ्रेंड केएल राहुल के कपड़े बेहद पसंद हैं।
Entertainment
Social Media: अथिया शेट्टी को बेहद पसंद हैं बॉयफ्रेंड केएल राहुल के कपड़े, यकीन न हो तो सबूत देख लीजिए
क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया शेट्टी के फोटोज में दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आती है, लेकिन इस समय जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उससे पता चलता है कि आथिया को बॉयफ्रेंड केएल राहुल के कपड़े बेहद पसंद हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में आथिया अपने राहुल की हूडी पहने नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर फैंस कमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं।
इस फोटो में भी एक जैसी टीशर्ट पहने नजर आए दोनों
इन दोनों ही फोटोज में देखा जा सकता है कि आथिया और उनके बॉयफ्रेंड केएल राहुल में एक जैसी टी शर्ट पहन हुई है। इन दोनों ही फोटो को राहुल और आथिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
इससे पहले केएल राहुल आथिया शेट्टी के भाई की डेब्यू फिल्म तड़प के प्रीमियर के मौके पर भी पहुंचे थे, जहां आथिया शेट्टी की पूरी फैमिली भी मौजूद थी। प्रीमियर में आथिया के पापा सुनील शेट्टी, मां माणा शेट्टी ने भी राहुल के साथ फोटो खिंचवाए थे।