बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही काफी समय तक पर्दे से दूर रहे हों, लेकिन वो अपने प्रशंसकों के हमेशा करीब रहे हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और आए दिन वो अपने चाहने वालों के लिए वो कई प्यारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की थी, जो उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आई थी। धर्मेंद्र जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
रॉकी और रानी की टीम के साथ साझा की तस्वीर
हाल ही में हीमैन धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर करण जौहर की आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट से बहुत ही खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह पूरी स्टार कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में शबाना आजमी, धर्मेंद्र, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और फिल्म निर्माता करण जौहर कैमरा के लिए पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर को उनके प्रशंसकों का भपूर प्यार मिल रहा है।
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक नोट
इस तस्वीर को साझा करते हुए धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी भावुक दिखे। उन्होंने अपनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की पूरी टीम के लिए एक बहुत ही खूबसूरत नोट साझा किया। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों प्यार मोहब्बत इज्जत इतनी मिली सबसे..पता ही नहीं चला मैं नई यूनिट के साथ काम कर रहा हूं’। बता दें कि फोटो दिल्ली में करण की फिल्म ‘रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग के दौरान ली गई है। दिल्ली के कुतुब मीनार कॉम्लेक्स में खिंचवाए गए इस फोटो में धर्मेंद्र व्हाइट स्वेटर और ब्लैक पैंट पहने और हैट लगाए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने की जमकर तारीफ
धर्मेंद्र द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में सभी सितारे काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है। इस तस्वीर को अब तक 82 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि लोग जमकर इस पोस्ट पर कमेन्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई भी जनरेशन हो आपके सामने हर कोई फेल है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप रणवीर सिंह से अधिक जवान लग रहे है’।
दिल्ली में हो रही फिल्म की शूटिंग
इन दिनों आलिया और रणवीर दिल्ली में अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग कर रहे हैं। सेट से दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं। बीते दिनों धर्मेंद्र को भी दिल्ली में ई-रिक्शा की सवारी करते देखा गया।
10 फरवरी 2023 को होगी रिलीज
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म साल 2023 में 10 फरवरी को रिलीज होगी। करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की है। करण जौहर ने लिखा- 7 सालों के बाद, मुझे यहां आकर, यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी अगली फिल्म #RockyAurRaniKiPremKahani पारिवारिक मूल्यों पर आधारित प्रेम कहानी होगी। यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज हो रही है।