Entertainment

वायरल वीडियो: रणबीर ने पैर से मारी आलिया भट्ट के लहंगे को लात, भड़के यूजर्स बोले- इससे शादी मत करना

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
– फोटो : सोशल मीडिया

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाते हैं। दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र अभी रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन दो साल से उनके रिश्ते की चर्चा है। अक्सर कई मौके पर दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जताते नजर आ जाते हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बहुत जल्द दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि इसी बीच आलिया और रणबीर का कुछ समय पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कई यूजर्स गुस्से से भर गए हैं और आलिया को रणबीर से ब्रेकअप करने के लिए कह रहे हैं।

यूजर्स का फूटा रणबीर पर गुस्सा

दरअसल दीवाली के मौके पर आलिया और रणबीर साथ नजर आए थे। आलिया ने बैंगनी रंग का सब्यसाची का लहंगा पहना तो वहीं एंब्रॉयड्रेड कुर्ते में रणबीर भी बेहद हैंडसम लग रहे थे। उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं। इसी दौरान एक वीडियो है जो फिर चर्चा में आ गया है और उसे देखकर यूजर्स रणबीर पर नाराजगी जता रहे हैं।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया

वीडियो में दिख रहा है कि आलिया सीढ़ियों से नीचे उतरती हैं तो उनका दुपट्टा पीछे की ओर रहता है और रणबीर पैर से दुपट्टा हटाते हैं। अब आलिया को लेकर रणबीर के इस व्यवहार पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है। यूजर्स का कहना है कि रणबीर को आलिया की कद्र नहीं है और वह उन्हें सम्मान नहीं दे सकते।यहां तक कि कई लोगों ने यह भी कह दिया कि आलिया को शादी से पहले ही रणबीर के साथ ब्रेकअप कर लेना चाहिए।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया

इस कपल की शादी को लेकर पहले आ रही खबरों के मुताबिक दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले थे, हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस कपल ने अपनी शादी करीब एक साल यानी दिसंबर 2022 तक के लिए टाल दी है।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया

रणबीर और आलिया के इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक रणबीर और आलिया दोनों इस पूरे साल लगातार अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहने वाले हैं। ऐसे में अपने बिजी शेड्यूल के चलते दोनों ने यह फैसला किया है। 

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
– फोटो : ट्विटर

रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शादी के लिए तैयार हैं और अगर अगर महामारी नहीं आई होती तो वह शादी कर चुके होते। हालांकि आलिया हमेशा शादी के सवाल पर यही कहती नजर आती हैं कि अभी उन्हें अपना करियर देखना है। ऐसे में फिलहाल दोनों ने शादी की खबरों पर विराम लगा दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: