एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 01 Sep 2021 08:16 AM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और अंगद बेदी एक बार फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं। नेहा धूपिया की मंगलवार को गोदभराई की गई। नेहा धूपिया ने अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए अपने बेबी शावर की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इन तस्वीरों में वह दोस्तों के साथ केक काट रही हैं और अपने इस दिन को खूब एंजॉय कर रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद ये साफ जाहिर है कि नेहा धूपिया अपने इस फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए नेहा धूपिया ने अपने दोस्तों का धन्यवाद किया।
सोहा अली खान और अंगद बेदी ने बनाया खास
नेहा के इन पलों को उनके पति अंगद बेदी और अभिनेत्री सोहा अली खान ने खास बना दिया। बता दें कि नेहा और सोहा दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ पार्टी करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में सोहा अली खान ने नेहा धूपिया के बेबी शावर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस तरह से उन्होंने अंगद बेदी के साथ मिलकर पार्टी का पूरा अरेंजमेंट किया उससे नेहा धूपिया भी हैरान हो गईं।