Tech

Signal के फाउंडर ने दिया इस्तीफा, सिग्नल अब व्हाट्सएप के को-फाउंडर के हाथों में

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 11 Jan 2022 10:35 AM IST

सार

इस इस्तीफे के बाद व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन (Brian Acton) को अंतरिम सीईओ बनाया गया है। मोक्सी ने अपने इस्तीफे की जानकारी अपने ब्लॉग और ट्वीट के जरिए दी है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

इंस्टैंट मैसेजिंग एप सिग्नल (Signal) के फाउंडर और सीईओ मोक्सी मार्लिंसपाइक (Moxie Marlinspike) ने इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे के बाद व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन (Brian Acton) को अंतरिम सीईओ बनाया गया है। मोक्सी ने अपने इस्तीफे की जानकारी अपने ब्लॉग और ट्वीट के जरिए दी है।

मोक्सी ने अपने पोस्ट में कहा है, “यह एक नया साल है और मैंने फैसला किया है कि सिग्नल के सीईओ के रूप में खुद को बदलने का यह एक अच्छा समय है।” मोक्सी ने आगे कहा है कि सिग्नल के वह स्थायी सीईओ पद के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं। 

फिलहाल ब्रायन एक्टन को सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। एक्टन ने 2009 में व्हाट्सएप की शुरुआत की थी जो कि फिलहाल सिग्नल का प्रतिद्वंद्वी एप है। साल 2014 में मेटा प्लेटफॉर्म (फेसबुक) ने व्हाट्सएप को खरीद लिया। 2017 में ब्रायन एक्टन ने व्हाट्सएप से अपना रिश्ता तोड़ लिया।

साल 2018 में मोक्सी के साथ एक्टन ने मोक्सी के साथ सिग्नल एप की शुरुआत एक गैर लाभकारी संस्था के रूप में की। एक्टन ने उस दौरान सिग्नल में 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 370 करोड़ की फंडिंग दी थी।

Signal भी व्हाट्सएप की तरह एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है जो कि एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है। इसे आप विंडोज, आईओएस, मैक और एंड्रॉयड डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। सिग्नल एप का स्वामित्व सिग्नल फाउंडेशन (Signal Foundation) और सिग्नल मैसेंजर एलएलसी (Signal Messenger LLC) के पास है और एक यह नॉन प्रॉफिट कंपनी है।

विस्तार

इंस्टैंट मैसेजिंग एप सिग्नल (Signal) के फाउंडर और सीईओ मोक्सी मार्लिंसपाइक (Moxie Marlinspike) ने इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे के बाद व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन (Brian Acton) को अंतरिम सीईओ बनाया गया है। मोक्सी ने अपने इस्तीफे की जानकारी अपने ब्लॉग और ट्वीट के जरिए दी है।

मोक्सी ने अपने पोस्ट में कहा है, “यह एक नया साल है और मैंने फैसला किया है कि सिग्नल के सीईओ के रूप में खुद को बदलने का यह एक अच्छा समय है।” मोक्सी ने आगे कहा है कि सिग्नल के वह स्थायी सीईओ पद के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं। 

फिलहाल ब्रायन एक्टन को सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। एक्टन ने 2009 में व्हाट्सएप की शुरुआत की थी जो कि फिलहाल सिग्नल का प्रतिद्वंद्वी एप है। साल 2014 में मेटा प्लेटफॉर्म (फेसबुक) ने व्हाट्सएप को खरीद लिया। 2017 में ब्रायन एक्टन ने व्हाट्सएप से अपना रिश्ता तोड़ लिया।

साल 2018 में मोक्सी के साथ एक्टन ने मोक्सी के साथ सिग्नल एप की शुरुआत एक गैर लाभकारी संस्था के रूप में की। एक्टन ने उस दौरान सिग्नल में 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 370 करोड़ की फंडिंग दी थी।

Signal भी व्हाट्सएप की तरह एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है जो कि एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है। इसे आप विंडोज, आईओएस, मैक और एंड्रॉयड डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। सिग्नल एप का स्वामित्व सिग्नल फाउंडेशन (Signal Foundation) और सिग्नल मैसेंजर एलएलसी (Signal Messenger LLC) के पास है और एक यह नॉन प्रॉफिट कंपनी है।



Source link

Click to comment

Most Popular