वृहद आर्थिक आंकड़े, टीकाकरण की रफ्तार और वैश्विक रुख से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी। इसके अलावा बाजार की निगाह मानसून की प्रगति पर भी रहेगी।
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 1,11,220.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा स्टील, सन फार्मा, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी, आईटीसी, टाइटन, पावर ग्रिड और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं मारुति, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 75.11 अंक (0.14 फीसदी) ऊपर 52810.70 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 7.30 अंक (0.05 फीसदी) ऊपर 15822.00 पर था।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 53074 के स्तर पर खुला और निफ्टी 40 अंकों (0.25 फीसदी) की बढ़त के साथ 15900 के स्तर पर खुला था।
सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी
सोमवार को बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी और यह लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 189.45 अंक (0.36 फीसदी) गिरकर 52,735.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45.65 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 15,814.70 के स्तर पर बंद हुआ।
