एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Fri, 21 Jan 2022 09:45 PM IST
सार
सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में सलमान खान ने केतन कक्कड़ के आरोपों का जवाब दिया है और पूछा है कि वह इस मामले में अभिनेता के धर्म को क्यों घसीट रहे हैं?
सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ पर मानहानि का मुकदमा किया था, जो अभिनेता के पनवेल स्थित फार्महाउस के पास एक जमीन के मालिक हैं। सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। सलमान खान के मुताबिक, केतन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिनेता के खिलाफ बातें कही थीं। वहीं, अब इस मामले की ताजा सुनवाई में सलमान खान ने अपने वकील के जरिए पड़ोसी केतन पर बेवजह अपनी धार्मिक पहचान को विवाद में घसीटने का आरोप लगाया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी ने गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान केतन कक्कड़ के पोस्ट और इंटरव्यू कोर्ट के सामने पढ़े हैं। उन्होंने बताया कि केतन ने सलमान खान पर ‘डी गैंग’ के फ्रंट मैन होने, धार्मिक पहचान पर टिप्पणी करने और केंद्र व राज्य स्तर पर सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं यह भी दावा किया था कि सलमान बच्चों की तस्करी में शामिल हैं और उनके फार्म हाउस पर फिल्म स्टार्स की लाशों को दफनाया गया है।
केतन कक्कड़ के इन आरोपों का जवाब देते हुए सलमान खान ने अपने वकील के जरिए कहा कि केतन कक्कड़ के ये सभी आरोप बिना सबूत के उनकी दिमाग की उपज हैं। एक संपत्ति विवाद में, आप मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा क्यों खराब कर रहे हैं? आप धर्म को बीच में क्यों ला रहे हैं? मेरी मां हिंदू हैं, मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरे भाईयों ने हिंदुओं में शादी की है। हम सभी त्योहार मनाते हैं।
सलमान खान ने आगे ये भी कहा, ‘आप पढ़े-लिखे इंसान हैं। आप गुंडाछाप नहीं हैं जो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। आप कल कुछ लोगों को इकट्ठा करके सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालना सबसे आसान काम है।’ सलमान ने ये भी कहा कि उनकी राजनीति में जाने की कोई इच्छा नहीं है।
सलमान खान के केस के अनुसार, केतन कक्कड़ ने एक यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए सलमान खान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस मामले में सलमान खान ने यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और गूगल का नाम अपने केस में शामिल किया है और उन्होंने मांग की है कि इस अपमानजनक कंटेंट को वेबसाइट्स से हटाया जाए या फिर ब्लॉक किया जाए।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ पर मानहानि का मुकदमा किया था, जो अभिनेता के पनवेल स्थित फार्महाउस के पास एक जमीन के मालिक हैं। सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। सलमान खान के मुताबिक, केतन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिनेता के खिलाफ बातें कही थीं। वहीं, अब इस मामले की ताजा सुनवाई में सलमान खान ने अपने वकील के जरिए पड़ोसी केतन पर बेवजह अपनी धार्मिक पहचान को विवाद में घसीटने का आरोप लगाया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी ने गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान केतन कक्कड़ के पोस्ट और इंटरव्यू कोर्ट के सामने पढ़े हैं। उन्होंने बताया कि केतन ने सलमान खान पर ‘डी गैंग’ के फ्रंट मैन होने, धार्मिक पहचान पर टिप्पणी करने और केंद्र व राज्य स्तर पर सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं यह भी दावा किया था कि सलमान बच्चों की तस्करी में शामिल हैं और उनके फार्म हाउस पर फिल्म स्टार्स की लाशों को दफनाया गया है।
केतन कक्कड़ के इन आरोपों का जवाब देते हुए सलमान खान ने अपने वकील के जरिए कहा कि केतन कक्कड़ के ये सभी आरोप बिना सबूत के उनकी दिमाग की उपज हैं। एक संपत्ति विवाद में, आप मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा क्यों खराब कर रहे हैं? आप धर्म को बीच में क्यों ला रहे हैं? मेरी मां हिंदू हैं, मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरे भाईयों ने हिंदुओं में शादी की है। हम सभी त्योहार मनाते हैं।
सलमान खान ने आगे ये भी कहा, ‘आप पढ़े-लिखे इंसान हैं। आप गुंडाछाप नहीं हैं जो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। आप कल कुछ लोगों को इकट्ठा करके सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालना सबसे आसान काम है।’ सलमान ने ये भी कहा कि उनकी राजनीति में जाने की कोई इच्छा नहीं है।
सलमान खान के केस के अनुसार, केतन कक्कड़ ने एक यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए सलमान खान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस मामले में सलमान खान ने यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और गूगल का नाम अपने केस में शामिल किया है और उन्होंने मांग की है कि इस अपमानजनक कंटेंट को वेबसाइट्स से हटाया जाए या फिर ब्लॉक किया जाए।
