अब कोई भी थर्ड पार्टी एप नहीं ले पाएगी आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस
– फोटो : istock
आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। हर छोटा बड़ा काम फोन पर ही किया जाने लगा है। शॉपिंग हो, पढ़ाई या ट्रैवल स्मार्टफोन में मौजूद एप से ही हम अपने कई काम निपटा लेते हैं। हालांकि जितना ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ़ा है उतना ही ज्यादा धोखाधड़ी के मामले भी हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि एप इंस्टॉल करने के बाद सीधे गूगल से साइनअप का विकल्प आता है। ऐसे में अपना समय बचाने के चक्कर में हम सीधे गूगल से ही साइनअप कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके डेटा की सुरक्षा के लिए सही नहीं है। इससे उस ऐप को आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है और भविष्य में आपके साथ फ्रॉड हो भी सकता है। आपके गूगल अकाउंट का जितने कम थर्ड पार्टी एप को एक्सेस होगा, हैकर्स द्वारा अटैक किए जाने की संभावना उतनी ही कम होगी। इसलिए आज हम आपको कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप गूगल अकाउंट में किसी भी थर्ड पार्टी एप एक्सेस की जांच कर सकेंगे और उसे हटा भी सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे…
अब कोई भी थर्ड पार्टी एप नहीं ले पाएगी आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस
– फोटो : Pixabay
गूगल अकाउंट से थर्ड पार्टी एप एक्सेस को कैसे हटाएं?
- गूगल अकाउंट से थर्ड पार्टी एप एक्सेस को हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा। सेटिंग में जाने के बाद गूगल अकाउंट का ऑप्शन तलाशकर उस पर क्लिक करें।
अब कोई भी थर्ड पार्टी एप नहीं ले पाएगी आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस
– फोटो : iStock
- इसके बाद यहां आपको उन सभी एप्स की लिस्ट दिख जाएगी, जिन पर आपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर रखा है। अब आप जिस-जिस एप से गूगल एक्सेस को हटाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। इसके बाद उन एप्स से गूगल का एक्सेस हट जाएगा।
अब कोई भी थर्ड पार्टी एप नहीं ले पाएगी आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस
– फोटो : iStock
- इसके अलावा आप सिक्योरिटी सेक्शन में जाकर भी एक्सेस हटा सकते हैं। सबसे पहले सिक्योरिटी सेक्शन में जाएं और यहां जाकर थर्ड पार्टी ऐप विद अकाउंट एक्सेस पर क्लिक करें। इसके बाद ‘मैनेज थर्ड पार्टी एप एक्सेस’ का विकल्प नजर आएगा, इसपर क्लिक करें।
अब कोई भी थर्ड पार्टी एप नहीं ले पाएगी आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस
– फोटो : Pixabay
- यहां आपको उन ऐप की जानकारी मिलेगी जहां गूगल एक्सेस से लॉगिन होगा, जिसे आप हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करके रिमूव एक्सेस कर दें।