सार
रूस ने कीव-खारकीव समेत कई यूक्रेनी शहरों में मिसाइल से हमला शुरू कर दिया है। स्थिति भयावह होती जा रही है। अभी भी यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में कई भारतीय फंसे हुए हैं।
यूक्रेन में रूस के हमले के बाद हालात भयावह हो गए हैं। कीव-खरकीव, मीकोलायिव और आसपास के कई शहरों में अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच, ‘अमर उजाला’ ने मीकोलायिव, डेनिप्रो और तेरनोपिल में अलग-अलग जगहों पर फंसे भारतीय छात्रों से बातचीत की। डरे-सहमे छात्रों ने यूक्रेन के हालात बयां किए। छात्र वापस भारत आना चाहते हैं, लेकिन उनके सामने अभी भी कई मुश्किलें हैं। ऐसे में छात्रों ने भारत सरकार से खुद के बचाव के लिए गुहार लगाई है।
हमने ऐसे ही तीन अलग-अलग शहरों में रह रहे तीन भारतीय छात्रों से बात की। ये छात्र पहचान सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर हमसे बात करने को तैयार हुए। इनमें से एक छात्र कानपुर के पनकी इलाके के रहने वाले हैं। इस वक्त वह डेनिप्रो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फोर्थ ईयर के छात्र हैं। वहीं, दूसरे छात्र मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। इस वक्त वह मीकोलायिव के ब्लैक सी नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फोर्थ ईयर के छात्र हैं। तीसरे छात्र उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। वह मेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनवर्सिटी में एमबीबीएस सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़िए तीनों छात्रों की जुबानी यूक्रेन के तीन शहरों की कहानी….
‘मैं डेनिप्रो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फोर्थ ईयर का छात्र हूं। ये यूनिवर्सिटी यूक्रेन के डेनिप्रो शहर में है। सुबह करीब पांच-साढ़े पांच बजे पहली बार धमाके की आवाज सुनाई दी। तब मैं और मेरे दोस्त यूनिवर्सिटी कैंपस के हॉस्टल में ही सो रहे थे। जैसे ही धमाका हुआ, हम सभी उठ गए। बाहर देखा तो आसमान में फाइटर जेट की आवाज गूंज रही थी। इसके बाद से हर घंटे में एक धमाका हो रहा है। एक मिनट….रुकिए…. ये आवाज सुनी आपने? अभी फिर से एक धमाका हुआ है। मुझे लगता है कि ये पहले के मुकाबले ज्यादा करीब धमाका हुआ है। पहले जो धमाके हुए थे वो करीब 15-20 किलोमीटर दूर हुए थे। दोस्तों ने एंबेसी में कॉन्टैक्ट किया है। हम लोग डरे हुए हैं। प्लीज हमारी मदद करिए।’
(पनकी, कानपुर के रहने वाले छात्र ने जैसा अमर उजाला से बताया)
सुबह के चार-साढ़े चार बजे थे। मैं मीकोलायिव के ब्लैक सी नेशनल यूनिवर्सिटी कैंपस के पास ही फ्लैट लेकर रहता हूं। मैं और मेरे दोस्त सो रहे थे, तभी अचानक धमाकों की आवाज आने लगी। एक के बाद एक कई धमाके हुए। हम सभी उठ गए। बालकनी से बाहर की तरफ देखा तो अंधेरे के बीच सिर्फ फाइटर जेट और धमाकों की आवाज आ रही थी। हमने तुरंत टीवी चलाया तो मालूम चला कि रूस ने हमला कर दिया है। हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें। सुबह-सुबह हमारे यूक्रेनियन दोस्त भी शहर छोड़कर भाग रहे हैं। बाजार में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। एटीएम के सामने भी बड़ी लाइन लगी है। भारतीय एंबेसी में संपर्क किया लेकिन कुछ रिस्पांस नहीं मिल रहा है। वो लोग बोल रहे हैं कि पहले ही बता दिया था कि देश छोड़ दीजिए। अब समय लगेगा। वह हम लोगों को घरों में रहने के लिए बोल रहे हैं। मैं यहां एमबीबीएस फोर्थ ईयर का छात्र हूं। मेरे साथ करीब 50 से ज्यादा भारतीय छात्र फंसे हुए हैं।
(मुजफ्फरनगर, यूपी के रहने वाले छात्र ने जैसा अमर उजाला से बताया)
मैं तेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनवर्सिटी में एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र हूं। यहां करीब दो हजार भारतीय छात्र हैं। इनमें से कुछ जा चुके हैं। मैं मूलत: यूपी के गोरखपुर शहर का रहने वाला हूं। यहां सभी डरे हुए हैं। अभी मेरे शहर में कोई हमला नहीं हुआ है, लेकिन मेरे कुछ दोस्तों की आज कीव से भारत के लिए फ्लाइट थी। सुबह-सुबह जैसे ही वह एयरपोर्ट पर पहुंचे वहां से यूक्रेनियन सेना ने उन्हें वापस कर दिया। एयरपोर्ट के पास ही धमाका हुआ है। मेरे दोस्त डरे हुए हैं। वो वापस आ रहे हैं। पता नहीं… अब यहां क्या होगा।
(गोरखपुर, यूपी के रहने वाले छात्र ने जैसा अमर उजाला से बताया)
विस्तार
यूक्रेन में रूस के हमले के बाद हालात भयावह हो गए हैं। कीव-खरकीव, मीकोलायिव और आसपास के कई शहरों में अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच, ‘अमर उजाला’ ने मीकोलायिव, डेनिप्रो और तेरनोपिल में अलग-अलग जगहों पर फंसे भारतीय छात्रों से बातचीत की। डरे-सहमे छात्रों ने यूक्रेन के हालात बयां किए। छात्र वापस भारत आना चाहते हैं, लेकिन उनके सामने अभी भी कई मुश्किलें हैं। ऐसे में छात्रों ने भारत सरकार से खुद के बचाव के लिए गुहार लगाई है।
हमने ऐसे ही तीन अलग-अलग शहरों में रह रहे तीन भारतीय छात्रों से बात की। ये छात्र पहचान सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर हमसे बात करने को तैयार हुए। इनमें से एक छात्र कानपुर के पनकी इलाके के रहने वाले हैं। इस वक्त वह डेनिप्रो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फोर्थ ईयर के छात्र हैं। वहीं, दूसरे छात्र मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। इस वक्त वह मीकोलायिव के ब्लैक सी नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फोर्थ ईयर के छात्र हैं। तीसरे छात्र उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। वह मेरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनवर्सिटी में एमबीबीएस सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़िए तीनों छात्रों की जुबानी यूक्रेन के तीन शहरों की कहानी….
Source link
Like this:
Like Loading...
India News in Hindi, Latest India News Updates, russia and ukraine news, russia ukraine latest news, russia ukraine news hindi, russia ukraine war, russia ukraine war news, russia vs ukraine war, ukraine and russia war, ukraine news russia today, war between russia and ukraine