वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जेनेवा
Published by: अजय सिंह
Updated Thu, 03 Mar 2022 10:09 AM IST
सार
एक दिन पहले ही यूएनएचसीआर की प्रवक्ता ने आगाह किया था कि यूक्रेन से लोगों का पलायन इतने बड़े पैमाने पर जारी है कि यह इस सदी का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट होगा।
रूस-यूक्रेन युद्ध भीषण रूप लेता जा रहा है। रूसी सेनाओं ने आठवें दिन गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर लिया है। कीव के एक रेलवे स्टेशन पर सेना ने मिसाइल दागी है। यह हमला उस वक्त किया गया है, जब स्टेशन से लोग रेस्क्यू किए जा रहे थे। वहीं रूसी सेना ने खेरसॉन पर भी कब्जा जमा लिया है। हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय ने बयान दिया है कि लड़ाई अभी भी जारी है।
इसी बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा है कि पिछले सात दिन में यूक्रेन से 10 लाख लोग निकल चुके हैं। यूएनएचसीआर की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने बताया कि यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से वाले पड़ोसी देशों में लोगों का भागकर जाना जारी है और मंगलवार से दो लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन की सीमा पार की है।
एक दिन पहले ही मंटू ने आगाह किया था कि यूक्रेन से लोगों का पलायन इतने बड़े पैमाने पर जारी है कि यह इस सदी का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट होगा। उन्होंने कहा कि यूएनएचसीआर ने पहले अनुमान लगाया था कि यूक्रेन से 40 लाख लोग पलायन कर सकते हैं, लेकिन एजेंसी अपने पूर्वानुमान का पुनर्मूल्यांकन करेगी।
ताजा आंकड़े दर्शाते हैं कि आधे से अधिक अर्थात करीब चार लाख 54 हजार लोग पोलैंड और एक लाख 16 हजार से अधिक हंगरी गए हैं और 79,300 ने मोल्दोवा में शरण ली है। कुल 69,000 लोग अन्य यूरोपीय देश गये हैं तो 67,000 लोगों ने स्लोवाकिया का रुख किया है।
विस्तार
रूस-यूक्रेन युद्ध भीषण रूप लेता जा रहा है। रूसी सेनाओं ने आठवें दिन गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर लिया है। कीव के एक रेलवे स्टेशन पर सेना ने मिसाइल दागी है। यह हमला उस वक्त किया गया है, जब स्टेशन से लोग रेस्क्यू किए जा रहे थे। वहीं रूसी सेना ने खेरसॉन पर भी कब्जा जमा लिया है। हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय ने बयान दिया है कि लड़ाई अभी भी जारी है।
इसी बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा है कि पिछले सात दिन में यूक्रेन से 10 लाख लोग निकल चुके हैं। यूएनएचसीआर की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने बताया कि यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से वाले पड़ोसी देशों में लोगों का भागकर जाना जारी है और मंगलवार से दो लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन की सीमा पार की है।
एक दिन पहले ही मंटू ने आगाह किया था कि यूक्रेन से लोगों का पलायन इतने बड़े पैमाने पर जारी है कि यह इस सदी का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट होगा। उन्होंने कहा कि यूएनएचसीआर ने पहले अनुमान लगाया था कि यूक्रेन से 40 लाख लोग पलायन कर सकते हैं, लेकिन एजेंसी अपने पूर्वानुमान का पुनर्मूल्यांकन करेगी।
ताजा आंकड़े दर्शाते हैं कि आधे से अधिक अर्थात करीब चार लाख 54 हजार लोग पोलैंड और एक लाख 16 हजार से अधिक हंगरी गए हैं और 79,300 ने मोल्दोवा में शरण ली है। कुल 69,000 लोग अन्य यूरोपीय देश गये हैं तो 67,000 लोगों ने स्लोवाकिया का रुख किया है।
Source link
Like this:
Like Loading...
britain, Europe, kyiv, Russia, russia invades ukraine, russia nuclear threat, russia ukraine ceasfire, russia ukraine crisis, russia ukraine war, russian soldiers, ukraine, ukrainian president volodymr zelensky, un, unsc, Vladimir Putin, World Hindi News, World News in Hindi, कीव, रूस-यूक्रेन संकट, रूसी सैनिक