वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 03 Mar 2022 05:45 AM IST
ख़बर सुनें
रूस-यूक्रेन की लड़ाई अब काफी तेज हो गई है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर मिसाइल हमले कर रही है। इनमें बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं एक स्थानीय मीडिया के मुताबिक रूस के द्वारा दागे एक रॉकेट को एक वायु रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया और इसका मलबा कीव के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास गिर गया।
खेरसॉन के मेयर इगोर कोल्यखेव के अनुसार, दक्षिणी क्षेत्रीय राजधानी में स्थिति तनावपूर्ण है क्योंकि रूसी सैनिक शहर में प्रवेश कर रहे हैं और प्रशासनिक भवनों पर कब्जा कर रहे हैं। कीव के ड्रूजबी नारोदिव मेट्रो स्टेशन के पास तीसरे और चौथे विस्फोट की आवाज सुनी गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अभियोजक यूक्रेन में युद्ध अपराधों की ‘सक्रिय जांच’ शुरू करेंगे।