Business

Rupee Opening: पांच हफ्ते की ऊंचाई पर खुला रुपया, डॉलर के मुकाबले 23 पैसे हुआ मजबूत

Posted on

{“_id”:”6188b5aa2d88c721a20c419a”,”slug”:”rupee-opens-at-five-week-high-strengthens-by-23-paise-against-dollar”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rupee Opening: पांच हफ्ते की ऊंचाई पर खुला रुपया, डॉलर के मुकाबले 23 पैसे हुआ मजबूत”,”category”:{“title”:”Business Diary”,”title_hn”:”बिज़नेस डायरी”,”slug”:”business-diary”}}

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 08 Nov 2021 10:59 AM IST

सार

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 20 पैसे मजबूत होकर 74.26 के स्तर पर खुला है और कारोबार जैसे-जैसे बढ़ा यह 23 पैसे की मजबूती पा चुका है। 
 

रुपया बनाम डॉलर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। रुपया करीब पांच हफ्ते की ऊंचाई पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 20 पैसे मजबूत होकर 74.26 के स्तर पर खुला है और कारोबार जैसे-जैसे बढ़ा यह 23 पैसे की मजबूती पा चुका है। 

पिछले सत्र में भी मजबूती के साथ हुआ था बंद
पिछले कारोबारी सत्र यानी दिवाली से पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 74.46 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार की तरह ही इक्विटी मार्केट की भी शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार ने आधे घंटे के बाद ही सारी बढ़त गवां दी और सेसेंक्स निफ्टी लाल निशान में कामकाज कर रहे हैं। 

विस्तार

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। रुपया करीब पांच हफ्ते की ऊंचाई पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 20 पैसे मजबूत होकर 74.26 के स्तर पर खुला है और कारोबार जैसे-जैसे बढ़ा यह 23 पैसे की मजबूती पा चुका है। 

पिछले सत्र में भी मजबूती के साथ हुआ था बंद

पिछले कारोबारी सत्र यानी दिवाली से पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 74.46 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार की तरह ही इक्विटी मार्केट की भी शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार ने आधे घंटे के बाद ही सारी बढ़त गवां दी और सेसेंक्स निफ्टी लाल निशान में कामकाज कर रहे हैं। 

Source link

Click to comment

Most Popular