Tech

Realme Buds Q2 Review: 2,500 रुपये बजट में एक बढ़िया ईयरबड्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 07 Jul 2021 05:12 PM IST

सार

Realme Buds Q2 में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है। इसके अलावा इसमें टच कंट्रोल है और गेमिंग मोड भी है। इस बड्स को रियलमी लिंक एप से कनेक्ट करके कंट्रोल किया जा सकता है और आवाज को कस्टमाइज भी किया जा सकता है।

ख़बर सुनें

रियलमी ने पिछले महीने भारत में नारजो 30 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन और Realme Buds Q2 ईयरबड्स पेश किए हैं। Realme Buds Q2 पिछले साल लॉन्च हुए Realme Buds Q का अपग्रेडेड वर्जन है। Realme Buds की कीमत 2,499 रुपये है। इसे एक्टिव ब्लैक कलर में अमेजन, रियलमी की साइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।  इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल माइक्रोफोन भी है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह बजट ईयरबड्स?

Realme Buds Q2 Review: स्पेसिफिकेशन
Realme Buds Q2 में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है। इसके अलावा इसमें टच कंट्रोल है और गेमिंग मोड भी है। इस बड्स को रियलमी लिंक एप से कनेक्ट करके कंट्रोल किया जा सकता है और आवाज को कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इसमें लो लैटेसी मोड भी है जिसे लेकर 88ms रेस्पॉन्स डिले का दावा है। इसके अलावा इसमें ट्रांसपैरेंसी मोड और डुअल माइक्रोफोन भी है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन मिलता है। इस बड्स में 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है और इसकी बैटरी को लेकर 28 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके  साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है।

Realme Buds Q2 Review: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Realme Buds Q2 को दो कलर ब्लैक और ग्रे में कलर खरीदा जा सकता है। रिव्यू के लिए हमारे पास ब्लैक वेरियंट था। ईयरबड्स की साइज Realme Buds Q के मुकाबले थोड़ी बड़ी है, हालांकि आरामदायक है। लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। कानों में दर्द नहीं होता है। प्रत्येक ईयरबड्स का वजन 4.5ग्राम है। बॉक्स के साथ तीन जोड़ी ईयरटिप मिलते हैं जो कि सिलिकॉन के हैं। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है। चार्जिंग केस प्लास्टिक की है।

दोनों बड्स के ऊपर टच प्वाइंट पर ग्लास फिनिशिंग दी गई है जो कि काफी रिफ्लेक्टिव है और इसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं। अलग-अलग एंगल पर यह फिनिशिंग अलग-अलग रंगों के साथ रिफ्लेक्ट करती है। चार्जिंग केस कॉम्पैक्ट है और इसके फ्रंट पैनल एलईडी बैटरी इंडिकेटर है। इस आप अपनी जेब में लेकर आराम से कहीं आ जा सकते हैं। एप में दोनों बड्स की बैटरी लेवल को अलग-अलग देखा जा सकता है। पानी के छींटों का इस पर कोई असर नहीं होगा। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। डिजाइन को लेकर हमें कोई शिकायत नहीं है।

Realme Buds Q2 Review: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह ऑटोमेटिक और डुअल पेयरिंग के साथ आता है। यदि पहले से किसी डिवाइस के साथ Realme Buds Q2 पेयर्ड है तो केस से निकालते ही बड्स कनेक्ट हो जाते हैं। यह बड्स गूगल फास्ट पेयर के सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी को लेकर कोई समस्या नहीं है। पेयरिंग के लिए चार्जिंग केस के अंदर एक बटन है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ईयरबड्स के लिए मैग्नेटिक चार्जिंग पिन मिलती है। इस ईयरबड्स को आप Realme Link एप से कनेक्ट कर सकते हैं। एप से कनेक्ट करने के बाद आप ऑडियो क्वॉलिटी को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। बाजार में आपको बहुत ही कम ईयरबड्स मिलेंगे जिनके साथ आपको एप का सपोर्ट मिलेगा।

ANC के साथ 2500 रुपये की रेंज में Realme Buds Q2 की ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी कही जाएगी। म्यूजिक स्ट्रमिंग से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान हमें साउंड क्वॉलिटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई। हमने Realme Buds Q2 को आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया। इंस्ट्रूमेंट की आवाज को अलग-अलग पहचाना जा सकता है। ANC बढ़िया काम करता है। 80 फीसदी से अधिक वॉल्यूम होने पर आवाज की डीटेल में थोड़ी कमी रहती है। कॉलिंग के दौरान हमें क्लियर आवाज मिली और कनेक्टिविटी में कोई दिक्कत नहीं आई। तो कुल मिलाकर अपनी प्राइस रेंज में Realme Buds Q2 एक बढ़िया ANC वाला ईयरबड्स कहा जाएगा।

Realme Buds Q2 Review: बैटरी
जहां तक बैटरी लाइफ की बात है तो Realme Buds Q2 ने बैटरी के मामले में हमें खुश किया। एक बार की चार्जिंग में पूरे चार घंटे तक बैकअप मिलता है। वहीं चार्जिंग केस के साथ करीब 20 घंटे तक का बैकअप मिल जाता है। ANC को बंद करने के बाद बैटरी लाइफ थोड़ी अधिक हो जाती है। महज 10 मिनट की चार्जिंग में तीन घंटे के बैकअप का दावा भी कंपनी की ओर से किया गया है।

विस्तार

रियलमी ने पिछले महीने भारत में नारजो 30 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन और Realme Buds Q2 ईयरबड्स पेश किए हैं। Realme Buds Q2 पिछले साल लॉन्च हुए Realme Buds Q का अपग्रेडेड वर्जन है। Realme Buds की कीमत 2,499 रुपये है। इसे एक्टिव ब्लैक कलर में अमेजन, रियलमी की साइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।  इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल माइक्रोफोन भी है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह बजट ईयरबड्स?

Realme Buds Q2 Review: स्पेसिफिकेशन

Realme Buds Q2 में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है। इसके अलावा इसमें टच कंट्रोल है और गेमिंग मोड भी है। इस बड्स को रियलमी लिंक एप से कनेक्ट करके कंट्रोल किया जा सकता है और आवाज को कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इसमें लो लैटेसी मोड भी है जिसे लेकर 88ms रेस्पॉन्स डिले का दावा है। इसके अलावा इसमें ट्रांसपैरेंसी मोड और डुअल माइक्रोफोन भी है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन मिलता है। इस बड्स में 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है और इसकी बैटरी को लेकर 28 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके  साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है।

Realme Buds Q2 Review: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Realme Buds Q2 को दो कलर ब्लैक और ग्रे में कलर खरीदा जा सकता है। रिव्यू के लिए हमारे पास ब्लैक वेरियंट था। ईयरबड्स की साइज Realme Buds Q के मुकाबले थोड़ी बड़ी है, हालांकि आरामदायक है। लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। कानों में दर्द नहीं होता है। प्रत्येक ईयरबड्स का वजन 4.5ग्राम है। बॉक्स के साथ तीन जोड़ी ईयरटिप मिलते हैं जो कि सिलिकॉन के हैं। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है। चार्जिंग केस प्लास्टिक की है।

दोनों बड्स के ऊपर टच प्वाइंट पर ग्लास फिनिशिंग दी गई है जो कि काफी रिफ्लेक्टिव है और इसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं। अलग-अलग एंगल पर यह फिनिशिंग अलग-अलग रंगों के साथ रिफ्लेक्ट करती है। चार्जिंग केस कॉम्पैक्ट है और इसके फ्रंट पैनल एलईडी बैटरी इंडिकेटर है। इस आप अपनी जेब में लेकर आराम से कहीं आ जा सकते हैं। एप में दोनों बड्स की बैटरी लेवल को अलग-अलग देखा जा सकता है। पानी के छींटों का इस पर कोई असर नहीं होगा। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। डिजाइन को लेकर हमें कोई शिकायत नहीं है।

Realme Buds Q2 Review: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह ऑटोमेटिक और डुअल पेयरिंग के साथ आता है। यदि पहले से किसी डिवाइस के साथ Realme Buds Q2 पेयर्ड है तो केस से निकालते ही बड्स कनेक्ट हो जाते हैं। यह बड्स गूगल फास्ट पेयर के सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी को लेकर कोई समस्या नहीं है। पेयरिंग के लिए चार्जिंग केस के अंदर एक बटन है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ईयरबड्स के लिए मैग्नेटिक चार्जिंग पिन मिलती है। इस ईयरबड्स को आप Realme Link एप से कनेक्ट कर सकते हैं। एप से कनेक्ट करने के बाद आप ऑडियो क्वॉलिटी को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। बाजार में आपको बहुत ही कम ईयरबड्स मिलेंगे जिनके साथ आपको एप का सपोर्ट मिलेगा।

ANC के साथ 2500 रुपये की रेंज में Realme Buds Q2 की ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी कही जाएगी। म्यूजिक स्ट्रमिंग से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान हमें साउंड क्वॉलिटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई। हमने Realme Buds Q2 को आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया। इंस्ट्रूमेंट की आवाज को अलग-अलग पहचाना जा सकता है। ANC बढ़िया काम करता है। 80 फीसदी से अधिक वॉल्यूम होने पर आवाज की डीटेल में थोड़ी कमी रहती है। कॉलिंग के दौरान हमें क्लियर आवाज मिली और कनेक्टिविटी में कोई दिक्कत नहीं आई। तो कुल मिलाकर अपनी प्राइस रेंज में Realme Buds Q2 एक बढ़िया ANC वाला ईयरबड्स कहा जाएगा।

Realme Buds Q2 Review: बैटरी

जहां तक बैटरी लाइफ की बात है तो Realme Buds Q2 ने बैटरी के मामले में हमें खुश किया। एक बार की चार्जिंग में पूरे चार घंटे तक बैकअप मिलता है। वहीं चार्जिंग केस के साथ करीब 20 घंटे तक का बैकअप मिल जाता है। ANC को बंद करने के बाद बैटरी लाइफ थोड़ी अधिक हो जाती है। महज 10 मिनट की चार्जिंग में तीन घंटे के बैकअप का दावा भी कंपनी की ओर से किया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: