टीवी की लोकप्रिय अदाकारा रश्मि देसाई का आज जन्मदिन है। 2006 में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली रश्मि देसाई ने आर्थिक तंगी की वजह से 16 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। एक साक्षात्कार के दौरान रश्मि देसाई ने अपना दुख व्यक्त करते हुए बताया था कि ‘मेरी मां एक सिंगल पेरेंट थी। एक समय ऐसा भी था जब हमारे पास दो वक्त की रोटी के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। मां अकेले दिन-रात हमारे पेट भरने के लिए महनत करती थीं। इसलिए मैंने 16 साल की उम्र में ही कमा करना शुरू कर दिया था।’
टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस
टीवी, हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं रश्मि देसाई को असल पहचान 2008 में आए हिंदी धारावाहिक ‘उतरन’ से मिली। इस सीरीयल में रश्मि ने तपस्या का किरदार निभाया था। इसके बाद वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में नजर आईं। अपने अभिनय के दम पर हर किसी के दिलों पर राज करने वाली रश्मि देसाई का नाम जल्द ही टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस की सूची में शामिल हो गया। वह बिग बॉस 13 और बिग बॉस 15 का हिस्सा भी रहीं। इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 6 में भी हिस्सा लिया था।