अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अपने फिल्मी करियर के दौरान बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी मेहनत के बल पर एक मुकाम हासिल किया। हर कलाकार की तरह उर्मिला मातोंडकर ने भी अपने करियर के लिए इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल किया। उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म ‘मासूम’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस वह फिल्म चमत्कार में नजर आईं थीं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि फिल्म रंगीला से उन्हें जो पहचान मिली वह शायद किसी और फिल्म से नहीं मिली, लेकिन उन्हें इस फिल्म को लेकर आज भी एक बात का अफसोस है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की।
एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से बात करते हुए जब करियर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हर चीज पर खुलकर बात की और अपने स्ट्रगल के दिनों के याद करते हुए कहा, कि ‘मैंने बहुत स्ट्रगल किया है। मैं कभी भी अपनी तस्वीरें लेकर किसी प्रोड्यूसर के पास नहीं गई। मेरे परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हूं लेकिन होता वही है जो होना होता है।’
इस बारे में उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि फिल्म नरसिम्हा में रोल मिला, लेकिन उस फिल्म के लिए मुझे सिर्फ इसलिए साइन किया गया क्योंकि जिस एक्ट्रेस को उस फिल्म में लिया गया था, उसका फ्रैक्चर हो गया था। फिल्म के क्लाइमेक्स का शूट होना था। वहां 500 जूनियर आर्टिस्ट थे और मुझे नाचना गाना था, मैंने डांस की कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली थी। मुझे परफॉर्म करने से पहले ही मना कर दिया गया।
उर्मिला बताती हैं कि मेरे पास को फेमस सरनेम नहीं था और 90 के दशक में मीडिया निर्दयी थी, मेरे बारे में कुछ भी लिखा जा रहा था। ये सब कुछ करीब चार सालों तक चला और जब फिल्म रंगीला आई तो कहीं जाकर यह सब शांत हुआ। हालांकि इस फिल्म के बारे में भी उन्हें एक बात का मलाल रहा।
उर्मिला मातोंडकर ने रंगीला के बारे में आगे जिक्र करते हुए कहा कि इतनी बड़ी हिट देने के बावजूद मेरे बारे में एक अच्छा शब्द तक नहीं लिखा गया, अवॉर्ड्स तो भूल ही जाइए। मेरे कपड़ों को, मेरे बालों को, मतलब सारी चीजों को क्रेडिट मिला, लेकिन मुझे नहीं।
