Entertainment
Ranbir Alia Wedding: शादी से पहले आलिया भट्ट के लिए बैचलर्स पार्टी आयोजित करेंगी आकांक्षा और अनुष्का, बचपन के सभी दोस्त होंगे शामिल
सार
हिंदी सिनेमा की मशहूर जोड़ियों में से एक अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया बीते दिनों से ही अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कपल अगले हफ्ते 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाला है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हिंदी सिनेमा की मशहूर जोड़ियों में से एक अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते दिनों से ही अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कपल अगले हफ्ते 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाला है। इतना ही नहीं शादी के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसी बीच अब शादी को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक शादी से पहले, आलिया भट्ट की सबसे अच्छी दोस्त अनुष्का रंजन और आकांक्षा रंजन ने एक्ट्रेस के लिए एक बैचलर्स पार्टी की योजना बनाई है।
मीडिया रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि, “आकांक्षा और अनुष्का आलिया की सबसे लंबे समय से दोस्त हैं। ऐेसे में रणबीर से शादी से पहले वे अभिनेत्री के लिए एक विशेष पार्टी की योजना बना रहे हैं। पार्टी अनुष्का के घर पर आयोजित हो सकती है। साथ ही इस पार्टी के मेहमानों की सूची में आलिया के बचपन के दोस्त भी शामिल हैं।” इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि अभिनेता रणबीर कपूर भी अपनी शादी से पहले एक शानदार बैचलर्स पार्टी करने वाले हैं। इस पार्टी में अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी सहित रणबीर के करीबी दोस्त शामिल होंगे।
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणबीर और आलिया 15 अप्रैल को मुंबई में शादी करेंगे। दोनों की शादी के समारोह पांच दिन में होगें। खास बात यह है कि कपल एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधेगा। वहीं, शादी के बाद रणबीर और आलिया इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए 19 अप्रैल को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रिसेप्शन का भी आयोजन करेगा। जानकारी के मुताबिक शादी के लिए वेडिंग प्लानर से लेकर केटरर तक की बुकिंग हो चुकी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे। यह पहली बार है जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसके अलावा आलिया गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। अभिनेत्री के पास रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी है। वहीं, रणबीर कपूर शमशेरा, एनिमल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
विस्तार
हिंदी सिनेमा की मशहूर जोड़ियों में से एक अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते दिनों से ही अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कपल अगले हफ्ते 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाला है। इतना ही नहीं शादी के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसी बीच अब शादी को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक शादी से पहले, आलिया भट्ट की सबसे अच्छी दोस्त अनुष्का रंजन और आकांक्षा रंजन ने एक्ट्रेस के लिए एक बैचलर्स पार्टी की योजना बनाई है।