टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 29 Jul 2021 12:54 PM IST
सार
Kronos Beta वॉटर और डस्ट प्रूफ है और इसमें 100 वॉच फेसेज का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें Portronics Kronos Beta में ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबै का भी विकल्प है। इसके लिए इसमें इन-बिल्ट स्टोरेज है।
Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच
– फोटो : Portronics
ख़बर सुनें
विस्तार
Portronics Kronos Beta की कीमत
Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच में ब्लैक, ग्रे और रोज पिंक कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इसे Portronics की वेबसाइट और तमाम ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है। इस वॉच का मुकाबला भारत में एमआई, रेडमी, अमेजफिट और फायरबोल्ट जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच से होगा।
Portronics Kronos Beta के फीचर्स
Portronics Kronos Beta में 1.28 इंच की TFT राउंड डिस्प्ले है जिसके साथ टच का भी सपोर्ट है। इस वॉच में 512MB की स्टोरेज है जिसमें 300 गानों को स्टोर किया जा सकेगा। इसमें 24/7 हर्ट रेट मॉनिटरिंग और 10 स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं जिनमें रनिंग, वॉकिंग और स्टेयर स्टेप्स आदि शामिल हैं।
Portronics में 100 वॉच फेसेज हैं। इसके अलावा आप companion एप के जरिए खुद की वॉच फेसेज भी बना सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 है। इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। इसकी बॉडी एल्यूमीनियम और पॉलीकार्बोनेट की है। इसमें 240mAh की बैटरी है जिसके बैकअप को लेकर सात दिनों का दावा किया गया है।