टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने यशदास गुप्ता संग अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। नुसरत ने दिवाली के मौके पर पति यश और बेटे ईशान के साथ पहली बार तस्वीर साझा की है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह तस्वीरें धूम मचा रही हैं क्योंकि निखिल जैन से अलग होने के बाद पहली बार नुसरत की मांग में सिंदूर नजर आ रहा है।
बताते चलें कि नुसरत ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद नुसरत जहां को खूब ट्रोल किया गया था, क्योंकि नुसरत के पहले पति निखिल जैन ने कहा था कि यह बच्चा उनका नहीं है लेकिन नुसरत ने इशारों इशारों में ही फैंस को यह बता दिया कि उन्होंने यश दास गुप्ता संग शादी कर ली है।
नुसरत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह हिंट दिया था कि वह यश के साथ शादी कर चुकी हैं। अब दोनों की तस्वीरों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि वे पति पत्नी बन चुके हैं और बेटे के आने के बाद उनका परिवार पूरा हो चुका है।
नुसरत कुछ समय पहले पति निखिल जैन के साथ विवादों के चलते सुर्खियों में आई थीं। नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी टूटने की खबर ने काफी हंगामा मचा दिया था। दोनों ने साल 2019 में शादी की थी और कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। अपनी शादी तोड़ते हुए नुसरत जहां ने कहा था, एक विदेशी भूमि पर शादी होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार हमारी शादी मान्य नहीं है।
