स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 05 Nov 2021 12:11 AM IST
सार
सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविच को प्री-क्वार्टरफाइनल में गाएल मोनफिल्स से भिड़ना था लेकिन फ्रेंच खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से उन्हें वॉकओवर मिल गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
मैच नहीं खेल पाने से निराश मोनफिल्स ने कहा, ‘हमने आखिरी समय तक इंतजार किया लेकिन अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट अच्छी नहीं रही और मैं अपने परिवार, रिश्तेदार, पिता के सामने नहीं खेल पाया, यह बहुत बुरा था।’
पांच बार पेरिस मास्टर्स का खिताब जीत चुके जोकोविच का अगला मुकाबला टेलर फ्रिट्ज से होगा। अमेरिकी खिलाड़ी फ्रिट्ज ने 10वीं वरीय कैमरून नोरी को 6-3, 7-6 (3) हराकर उनके एटीपी फाइनल्स में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
जोकोविच के खिलाफ फ्रिट्ज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। फ्रिट्ज को जोकोविच के खिलाफ सभी चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
सातवीं वरीय हुबर्ट हुरकाज़ ने डॉमिनिक कोएप्फर को 4-6, 7-5, 6-2 से हराया और एटीपी फाइनल्स में जगह पक्की करने की उम्मीदों और मजबूत किया।