Tech
Oppo Reno 7 Pro 5G Review: मिडरेंज में एक आकर्षक लुक और अच्छे कैमरे वाला फोन
सार
Oppo Reno 7 Pro 5G को भारत में Oppo Reno 7 5G के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
फोन के बैक पैनल फ्रोस्टेड ग्लास है जो कि सिल्की स्मूथ फील के साथ आता है। फोन कि थिकनेस, एंगल और पैटर्न के लिए OPPO ने 3,000 से अधिक टेस्ट किए हैं। रियर कैमरे की डिजाइन को ओप्पो ने ट्विन मून नाम दिया है। फोन के बैक पैनल पर स्क्रैचप्रूफ है। इसके अलावा इस पर फिंगरप्रिंट्स भी नहीं आते हैं। फोन 7.45एमएम पतला है और इसका कुल वजन 180 ग्राम है। कुल मिलाकर कहें तो OPPO Reno 7 Pro वास्तव में एक आकर्षक फोन है।
रैम को बढ़ाने के लिए मैनुअल विकल्प मिलता है जिसे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। तो कुल मिलाकर आपको 19 जीबी रैम मिलती है। फोन के साथ मिलने वाला ColorOS 12, एंड्रॉयड 11 पर आधारित है, ना कि एंड्रॉयड 12 पर। इसमें कई सारे प्री-इंस्टॉल एप मिलते हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार डिलीट कर सकते हैं। फोन में Omoji मिलता है जो कि एपल के Memoji जैसा है। डिस्प्ले के साथ डबल टैप वेकअप मिलता है। रिव्यू के दौरान फोन के गर्म होने जैसी कोई दिक्कत नहीं आई।
Oppo Reno 7 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। फोन का वजन 180 ग्राम है। फोन की बैटरी लाइफ काबिल-ए-तारीफ है। एक बार फुल चार्ज होने पर आप करीब 20 घंटे तक लगातार HD वीडियो देख सकेंगे। रेगुलर यूज में आपको दो दिनों का बैकअप आराम से मिल जाएगा। चार्जिंग फास्ट है। फोन को एक घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए फोन के साथ बॉक्स में 65W का SuperVOOC एडाप्टर और 6.5एम्पियर का टाईप-सी केबल मिलता है।
तो कुल मिलाकर देखा जाए तो Oppo Reno 7 Pro के साथ आपको बढ़िया लुक, फ्लैट डिस्प्ले, स्टीरियो स्पीकर और बेहतर कैमरा मिलता है। बैटरी लाइफ और चार्जिंग भी कमाल की है, लेकिन डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट कम देकर ओप्पो ने जरूर निराश किया है। इस रेंज में कई ऐसे फोन मौजूद हैं जिनके साथ हाई रिफ्रेश रेट मिल रहा है। इस रेंज में टेलीफोटो लेंस वाले फोन भी मौजूद हैं।