Tech

Oppo K10 की पहली सेल आज: इसमें है 33W की फास्ट चार्जिंग, मिलेगा स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 29 Mar 2022 10:13 AM IST

सार

Oppo K10 को भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया गया है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo K10 को आज यानी 29 मार्च को पहली बार खरीदने का मौका है। Oppo K10 को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। Oppo K10 को भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया गया है। Oppo K10 के साथ आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी। Oppo K10 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Oppo K10 के साथ कंपनी ने Oppo Enco Air 2 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। Oppo Enco Air 2 को भी आज खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी कीमत  2,499 रुपये है।

Oppo K10 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। फोन को ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Oppo K10 में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। Oppo K10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोससर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम मिलेगा।

ओप्पो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। कैमरे के साथ अलग से नाइट मोड मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Oppo K10 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है। इसका वजन 189 ग्राम है।

विस्तार

ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo K10 को आज यानी 29 मार्च को पहली बार खरीदने का मौका है। Oppo K10 को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। Oppo K10 को भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया गया है। Oppo K10 के साथ आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी। Oppo K10 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Oppo K10 के साथ कंपनी ने Oppo Enco Air 2 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। Oppo Enco Air 2 को भी आज खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी कीमत  2,499 रुपये है।

Source link

Click to comment

Most Popular