Tech
Oppo K10 की पहली सेल आज: इसमें है 33W की फास्ट चार्जिंग, मिलेगा स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 29 Mar 2022 10:13 AM IST
सार
Oppo K10 को भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया गया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Oppo K10 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। फोन को ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।
ओप्पो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। कैमरे के साथ अलग से नाइट मोड मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Oppo K10 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है। इसका वजन 189 ग्राम है।