Desh

Omicron Live: ओमिक्रोन के खतरे के बीच कर्नाटक सरकार ने लगाया 10 दिनों का नाइट कर्फ्यू

Posted on

11:05 AM, 26-Dec-2021

दो परिवार के नौ सदस्यों समेत 16 संक्रमित

गाजियाबाद जिले में दो परिवार के 9 सदस्यों समेत 16 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जून के बाद 1 दिन में सबसे अधिक संक्रमितों की पुष्टि दिसंबर महीने में हुई है। 27 दिन में 83 मरीज मिल चुके हैं इस समय 55 मरीजों का इलाज चल रहा है।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर के गुप्ता का कहना है कि अभी तक जिले में ओमिक्रोन के सिर्फ दो संक्रमित मिले हैं लेकिन संक्रमण फैलना शुरू हुआ है तो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने बताया दोनों परिवारों के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है

10:55 AM, 26-Dec-2021

कर्नाटक में 10 दिनों का नाइट कर्फ्यू

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक फैसला नाइट कर्फ्यू का है। 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

09:52 AM, 26-Dec-2021

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,987 मामले 

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,987 मामले सामने आए हैं जबकि 162 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 7,091 लोग स्वस्थ भी हो गए।

09:52 AM, 26-Dec-2021

देश में ओमिक्रॉन से 422 लोग संक्रमित

देश में ओमिक्रॉन का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 17 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेश में फैले इस वैरिएंट से 422 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

09:39 AM, 26-Dec-2021

पीएम मोदी के एलान पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर की रात हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के एलान के बाद से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही कदम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी।

08:19 AM, 26-Dec-2021

ओमिक्रॉन से अधिक खतरनाक डेल्मीक्रॉन

डेल्मीक्रॉन डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट का मिश्रण है।  डेल्मीक्रॉन यूरोप और अमेरिका में तेजी से फैलने लगा है। कहा जा रहा है अगर यह दुनिया के अन्य देशों में दस्तक देता है तो लाखों लोगों की मौत होगी। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट के कारण कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं ओमिक्रॉन के बारे में तो यह कहा जा रहा है कि कुछ दिनों में यह डेल्टा से भी अधिक खतरनाक हो जाएगा। इसका मतलब यह हुआ है कि अगर दोनों मिलकर डेल्मीक्रॉन के रूप में तेजी से फैलने लगता है तो दुनिया के कई देशों में तबाही मचा सकता है।

07:42 AM, 26-Dec-2021

Omicron Live: ओमिक्रोन के खतरे के बीच कर्नाटक सरकार ने लगाया 10 दिनों का नाइट कर्फ्यू

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से पैर पसारने लगा है। ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में अब तक कुल 422 मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र 110 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात(43), तेलंगाना(38), केरल (38), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(38),राजस्थान(43), ओडिशा(4), हरियाणा(4), प. बंगाल(3), जम्मी-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(1), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1)मामले हैं। लेकिन सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि ओमिक्रॉन से भी अधिक खतरनाक वैरिएंट डेल्मीक्रॉन कई देशों में दस्तक देने लगा है।

Source link

Click to comment

Most Popular