08:35 AM, 20-Dec-2021
ब्रिटेन में तीन गुना तेजी से बढ़ रहा है ओमिक्रॉन
ब्रिटेन में शनिवार को ओमीक्रोन के 10,059 नए मामलों की पुष्टि हुई थी ये शुक्रवार (3,201) की तुलना में तीन गुना ज्यादा हैं। इससे देश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 24,968 हो गई है।
08:07 AM, 20-Dec-2021
एम्स के डायरेक्टर ने दी चेतावनी
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें तैयारी के साथ उम्मीद करनी चाहिए कि स्थिति ब्रिटेन की तरह खराब न हो। हमें और डाटा की जरूरत होगी। जब भी दुनिया के अन्य हिस्सों में मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो हमें करीब से नजर रखनी चाहिए।
07:36 AM, 20-Dec-2021
Omicron Live: दिल्ली में डराने लगा कोरोना, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के छह नए मामले, देश में अब कुल 153 संक्रमित
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक यह कुल 12 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित मिले हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात में 9, केरल में 11, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन मिला है। देश में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले 153 हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 107 केस दर्ज किए गए थे जो कि छह महीने बाद किसी भी एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले में तेजी देखी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां रविवार को 902 मामले सामने आए थे।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)