स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 30 Jan 2022 05:04 PM IST
सार
भारतीय युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने ओड़िशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। वह सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बन गई हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
उन्नति इस मुकाबले में शुरू से ही हावी रहीं और स्मित को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। सेमीफाइनल में इंडियन ओपन की फाइनलिस्ट मालविका बंसोड़ को हराकर उलटफेर करने वाली उन्नति ने तोश्नीवाल के खिलाफ केवल 35 मिनट में जीत दर्ज की। तोश्नीवाल ने भी सेमीफाइनल में अश्मिता चालिहा को 21-19, 10-21, 21-17 से उलटफेर का शिकार बनाकर फाइनल में प्रवेश किया था।
#OdishaOpen2022 #Champion #WomenSingles – Unnati Hooda 🇮🇳@sports_odisha@BAI_Media@MyDalmiaCement#OdishaOpenSuper100 #IndianBadminton pic.twitter.com/xq9C4idxkk
— OdishaOpen2022 (@OdishaOpen100) January 30, 2022
पुरुषों के एकल वर्ग में 21 वर्षीय किरण जॉर्ज ने प्रियांशु राजावत को हराकर ट्रॉफी जीती। महिलाओं के युगल स्पर्धा में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने संयोगिता घोरपड़े और श्रुति मिश्रा की जोड़ी को 21-12, 21-10 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में भारत के एमआर अर्जुन और त्रीसा जॉली को सचिन डायस और थिलिनी हेंडादाहेवा की श्रीलंकाई जोड़ी से 36 मिनट तक चले मैच में 16-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।