Tech
Netflix का बड़ा एलान. अब ios यूजर्स पर मुफ्त में खेल सकेंगे वीडियो गेम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 11 Nov 2021 09:46 AM IST
सार
नेटफ्लिक्स पर गेम फिलहाल व्यस्क ही खेल सकेंगे। बच्चों को गेम खेलने के लिए माता-पिता की इजाजत लेनी होगी और उसके बाद भी गेम खेलने के लिए एक पिन की जरूरत होगी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Netflix पर गेम खेलने के लिए यूजर्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और ना ही फिलहाल गेम में विज्ञापन दिखाने की कोई योजना है। नेटफ्लिक्स पर गेम फिलहाल व्यस्क ही खेल सकेंगे। बच्चों को गेम खेलने के लिए माता-पिता की इजाजत लेनी होगी और उसके बाद भी गेम खेलने के लिए एक पिन की जरूरत होगी।
पिछले सप्ताह ही Netflix ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक साथ पांच मोबाइल गेम लॉन्च किए हैं। Netflix पिछले एक साल गेमिंग को लेकर टेस्टिंग कर रहा था और इसी साल जुलाई में कंपनी ने आधिकारिक एलान किया था। अब पूरी दुनिया में Netflix के यूजर्स पांच मोबाइल गेम खेल सकते हैं। Netflix के पहले पांच मोबाइल गेम के नाम Stranger Things: 1984 (BonusXP), Stranger Things 3: The Game (BonusXP), Shooting Hoops (Frosty Pop), Card Blast (Amuzo & Rogue Games), और Teeter Up (Frosty Pop) हैं।
नेटफ्लिक्स ने अपनी गेमिंग सर्विस के साथ भाषा का पूरा ख्याल रखा है। ऐसे मे आप हिंदी, बांग्ला, पंजाबी और मराठी जैसी भाषाओं में भी गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। यदि आप किसी भाषा का चयन नहीं करते हैं तो गेम की डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी रहेगी।
विस्तार
Netflix पर गेम खेलने के लिए यूजर्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और ना ही फिलहाल गेम में विज्ञापन दिखाने की कोई योजना है। नेटफ्लिक्स पर गेम फिलहाल व्यस्क ही खेल सकेंगे। बच्चों को गेम खेलने के लिए माता-पिता की इजाजत लेनी होगी और उसके बाद भी गेम खेलने के लिए एक पिन की जरूरत होगी।
Netflix Games is coming to iOS! Starting tomorrow, you can access Netflix Games through the Netflix app on any mobile device, anywhere in the world. pic.twitter.com/LoHYFi4xBX
— Netflix Geeked (@NetflixGeeked) November 9, 2021
पिछले सप्ताह ही Netflix ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक साथ पांच मोबाइल गेम लॉन्च किए हैं। Netflix पिछले एक साल गेमिंग को लेकर टेस्टिंग कर रहा था और इसी साल जुलाई में कंपनी ने आधिकारिक एलान किया था। अब पूरी दुनिया में Netflix के यूजर्स पांच मोबाइल गेम खेल सकते हैं। Netflix के पहले पांच मोबाइल गेम के नाम Stranger Things: 1984 (BonusXP), Stranger Things 3: The Game (BonusXP), Shooting Hoops (Frosty Pop), Card Blast (Amuzo & Rogue Games), और Teeter Up (Frosty Pop) हैं।
नेटफ्लिक्स ने अपनी गेमिंग सर्विस के साथ भाषा का पूरा ख्याल रखा है। ऐसे मे आप हिंदी, बांग्ला, पंजाबी और मराठी जैसी भाषाओं में भी गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। यदि आप किसी भाषा का चयन नहीं करते हैं तो गेम की डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी रहेगी।