बच्चन परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी परिवारों में से एक है। इनकी हर छोटी-बड़ी बात या बयान एक सेंसेशन बन जाता है। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया के सामने आकर बड़ा खुलासा किया है। यह सदस्य और कोई नहीं उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा हैं। एक इंटरव्यू में नव्या ने अपने परिवार में होते भेदभाव के बारे खुलकर बात की थी और बताया था कि कैसे उनके और उनके भाई के बीच में कैसे भेदभाव किया जाता है। इस खुलासे के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टार किड्स भी किसी नॉर्मल बच्चे की तरह ही यह सब झेलते हैं।
नव्या का खुलासा
नव्या नवेली नंदा की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। नव्या ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि कैसे उनके भाई अगस्त्य नंदा से घर में होने वाले कामकाज में मदद की अपेक्षा नहीं रखी जाती है। उन्होंने कहा, “हमारे घर पर भी मैंने भेदभाव देखा है। जब हमारे घर पर कोई मेहमान आता है, मम्मा सिर्फ मुझे ही कहती हैं कि जाओ ये लेकर आओ या ये करो। ये सब काम मेरा भाई भी कर सकता है लेकिन उसको कोई कुछ नहीं कहता।”
सिर्फ महिलाएं क्यों निभाएं ये जिम्मेदारी
नव्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,”मुझे लगता है ऐसे घरों में जहां सब संयुक्त परिवार में रहते हैं उन घरों में घर की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं को दी जाती है। इन बातों का ख्याल जैसे घर को कैसे चलाना है, या मेहमान की सेवा कैसे करनी है, चीजों की देखभाल की जिम्मेदारी केवल घर की बेटी या बहू को ही क्यों दी जाती है। घर के बेटों को तो यह जिम्मेदारियां निभाते मैंने कभी नहीं देखा। यह भेदभाव हम महिलाओं को अहसास दिलाता है कि घर संभालना केवल हमारी जिम्मेदारी है।”
एनजीओ चलाती हैं नव्या
बच्चन परिवार की नातिन फैशन क्वीन होने के साथ-साथ एक एनजीओ भी चलाती हैं। उनके प्रोजेक्ट का नाम ‘नवेली’ है। यह एनजीओ महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का अवसर भी देता है।
बच्चन परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी परिवारों में से एक है। इनकी हर छोटी-बड़ी बात या बयान एक सेंसेशन बन जाता है। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया के सामने आकर बड़ा खुलासा किया है। यह सदस्य और कोई नहीं उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा हैं। एक इंटरव्यू में नव्या ने अपने परिवार में होते भेदभाव के बारे खुलकर बात की थी और बताया था कि कैसे उनके और उनके भाई के बीच में कैसे भेदभाव किया जाता है। इस खुलासे के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टार किड्स भी किसी नॉर्मल बच्चे की तरह ही यह सब झेलते हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...