बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 03 Nov 2021 10:39 AM IST
सार
दिवाली के दिन हर वर्ष की तरह इस बार भी मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में आप इस खास मुहूर्त में खरीदारी कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार
दरअसल, दीपावली पर शेयर बाजार बंद होने के बावजूद शाम में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होता है। इस एक घंटे में निवेशक अपना छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में निवेश को शुभ माना जाता है। इस एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ज्यादातर निवेशक शेयर खरीदते हैं।
विशेष मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति के कारण निवेश में फायदा
मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। प्रत्येक साल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक खास समय तय किया जाता है। छोटे से लेकर बड़े निवेशक इस शुभ मौके पर वैल्यू बेस्ड स्टॉक खरीदते हैं और उसे लंबे समय तक रखते हैं। माना जाता है कि विशेष मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि इस मौके पर किया गया निवेश फायदा देता है। बता दें कि इस बार दिवाली के साथ संवत् 2077 शुरू होने जा रहा है।
अक्सर होता है फायदा
गौरतलब है कि इस खास मुहूर्त के दौरान किया गया निवेश बहुत शुभ माना जाता है। बाजार के जानकारों के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कारोबारी निवेश का आंकलन करने के बाद ही मार्केट में उतरते हैं। परंपराओं को मानने वाले इन्वेस्टर पहला ऑर्डर अक्सर खरीद का देते हैं।