सार
Moto G71 5G की कीमत भारतीय बाजार में 18,999 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर Moto G71 5G को लिस्ट भी कर दिया गया है।
मोटोरोला इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Moto G71 5G को लॉन्च कर दिया है। Moto G71 5G को पिछले साल नवंबर में यूरोप में लॉन्च किया गया था। Moto G71 5G के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह किसी कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। Moto G71 5G में 13 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
Moto G71 5G की कीमत भारतीय बाजार में 18,999 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट पर Moto G71 5G को लिस्ट भी कर दिया गया है। इसकी बिक्री 19 जनवरी से होगी। फोन को Neptune Green और Arctic Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।
Moto G71 5G में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का पैनल OLED है और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 6nm GPU मिलेगा।
कैमरे की बात करें तो Moto G71 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Moto G71 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30 की टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और एफएम रेडियो दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है।
विस्तार
मोटोरोला इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Moto G71 5G को लॉन्च कर दिया है। Moto G71 5G को पिछले साल नवंबर में यूरोप में लॉन्च किया गया था। Moto G71 5G के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह किसी कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। Moto G71 5G में 13 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, moto g 71 price, moto g71 5g, moto g71 5g launch date in india, moto g71 5g price in india, moto g71 5g specification, moto g71 price in india, motorola 5g mobile, motorola 5g smartphone under 20000, Technology News in Hindi