Tech

Mivi Play Review: 799 रुपये में एक बेस्ट मेड इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर

सार

Mivi Play को छह कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। इसकी डिजाइन इस तरह से बनाई गई है कि इसे पॉकेट में फिट किया जा सकेगा। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Mivi Play IPX4 की रेटिंग मिली है। डिजाइन के मामले में यह वाकई पॉकेट फ्रेंडली स्पीकर है।

ख़बर सुनें

घरेलू कंपनी Mivi ने भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले ही अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर Mivi Play को लॉन्च किया है। Mivi Play की कीमत 899 रुपये रखी गई है, हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर इसे 799 रुपये में लिस्ट किया गया है। Mivi Play को लेकर स्टूडियो क्वॉलिटी साउंड का दावा किया गया है। Mivi Play की बिक्री Mivi.in, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से हो रही है। Mivi Play एक बजट ब्लूटूथ स्पीकर है। आइए रिव्यू में जानते हैं इसमें कितना दम है?

Mivi Play Review: डिजाइन
Mivi Play को छह कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। इसकी डिजाइन इस तरह से बनाई गई है कि इसे पॉकेट में फिट किया जा सकेगा। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Mivi Play IPX4 की रेटिंग मिली है। डिजाइन के मामले में यह वाकई पॉकेट फ्रेंडली स्पीकर है। इसमें नीचे की ओर एक कट दिया गया है और ऊपर में स्पीकर ग्रिल है।

बॉडी पूरी तरह से प्लास्टिक की है। इसमें एक एलईडी इंडिकेटर भी है। पावर और पॉज बटन एक साथ दिए गए हैं, जबकि वॉल्यूम बटन एक साथ और ऑक्स केबल के साथ चार्जिंग पोर्ट एक साथ दिए गए हैं। इसमें एक हैंगर भी है और कुल वजन 164  ग्राम है। कुल मिलाकर Mivi Play को एक अच्छी डिजाइन वाला ब्लूटूथ स्पीकर कहा जाएगा। 

Mivi Play Review: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो Mivi Play एक 5 वॉट का स्पीकर है। इसमें 52mm के डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी है और कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ 5.0 भी काफी मदद करता है। रिव्यू के दौरान एक बार भी कनेक्शन ब्रेक नहीं हुआ। बास को लेकर कंपनी द्वारा किया गया दावा सही है। इसका बास अपनी कीमत में अच्छा है। कॉलिंग के लिए इस स्पीकर में इनबिल्ट माइक भी मिलता है जिससे आप स्पीकर के जरिए किसी से बात कर सकते हैं।

किसी म्यूजिक में इस्तेमाल हुए इंस्टूमेंट की आवाज को अलग-अलग आराम से पहचाना जा सकता है। अच्छी बात यह है कि फुल वॉल्यूम पर भी आवाज खराब नहीं होती है। स्पीकर के साथ कॉलिंग का अनुभव भी हमारा अच्छा रहा। पार्टी के लिए तो नहीं, लेकिन एक कमरे या सिंगल यूज के लिए Mivi Play एक बढ़िया स्पीकर है।

Mivi Play Review: बैटरी
मिवी प्ले में 1000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्पीकर की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने मिड वॉल्यूम पर 12 घंटे के बैकअप का दावा किया है लेकिन रिव्यू के दौरान हमें 9 घंटे का बैकअप मिला जिसे कम नहीं कहा जाएगा। चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। स्पीकर के साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

तो कुल मिलाकर  799 रुपये में Mivi Play एक बढ़िया लुक और परफॉर्मेंस वाला ब्लूटूथ स्पीकर है और यदि आपको चाइनीज ब्रांड्स से नफरत है तो यह आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

विस्तार

घरेलू कंपनी Mivi ने भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले ही अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर Mivi Play को लॉन्च किया है। Mivi Play की कीमत 899 रुपये रखी गई है, हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर इसे 799 रुपये में लिस्ट किया गया है। Mivi Play को लेकर स्टूडियो क्वॉलिटी साउंड का दावा किया गया है। Mivi Play की बिक्री Mivi.in, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से हो रही है। Mivi Play एक बजट ब्लूटूथ स्पीकर है। आइए रिव्यू में जानते हैं इसमें कितना दम है?

Mivi Play Review: डिजाइन

Mivi Play को छह कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। इसकी डिजाइन इस तरह से बनाई गई है कि इसे पॉकेट में फिट किया जा सकेगा। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Mivi Play IPX4 की रेटिंग मिली है। डिजाइन के मामले में यह वाकई पॉकेट फ्रेंडली स्पीकर है। इसमें नीचे की ओर एक कट दिया गया है और ऊपर में स्पीकर ग्रिल है।

बॉडी पूरी तरह से प्लास्टिक की है। इसमें एक एलईडी इंडिकेटर भी है। पावर और पॉज बटन एक साथ दिए गए हैं, जबकि वॉल्यूम बटन एक साथ और ऑक्स केबल के साथ चार्जिंग पोर्ट एक साथ दिए गए हैं। इसमें एक हैंगर भी है और कुल वजन 164  ग्राम है। कुल मिलाकर Mivi Play को एक अच्छी डिजाइन वाला ब्लूटूथ स्पीकर कहा जाएगा। 

Mivi Play Review: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो Mivi Play एक 5 वॉट का स्पीकर है। इसमें 52mm के डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी है और कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ 5.0 भी काफी मदद करता है। रिव्यू के दौरान एक बार भी कनेक्शन ब्रेक नहीं हुआ। बास को लेकर कंपनी द्वारा किया गया दावा सही है। इसका बास अपनी कीमत में अच्छा है। कॉलिंग के लिए इस स्पीकर में इनबिल्ट माइक भी मिलता है जिससे आप स्पीकर के जरिए किसी से बात कर सकते हैं।

किसी म्यूजिक में इस्तेमाल हुए इंस्टूमेंट की आवाज को अलग-अलग आराम से पहचाना जा सकता है। अच्छी बात यह है कि फुल वॉल्यूम पर भी आवाज खराब नहीं होती है। स्पीकर के साथ कॉलिंग का अनुभव भी हमारा अच्छा रहा। पार्टी के लिए तो नहीं, लेकिन एक कमरे या सिंगल यूज के लिए Mivi Play एक बढ़िया स्पीकर है।

Mivi Play Review: बैटरी

मिवी प्ले में 1000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्पीकर की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने मिड वॉल्यूम पर 12 घंटे के बैकअप का दावा किया है लेकिन रिव्यू के दौरान हमें 9 घंटे का बैकअप मिला जिसे कम नहीं कहा जाएगा। चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। स्पीकर के साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

तो कुल मिलाकर  799 रुपये में Mivi Play एक बढ़िया लुक और परफॉर्मेंस वाला ब्लूटूथ स्पीकर है और यदि आपको चाइनीज ब्रांड्स से नफरत है तो यह आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: