Business

सोना-चांदी: पीली धातु की कीमत में 451 रुपये की गिरावट, 559 रुपये सस्ती हुई चांदी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Fri, 09 Jul 2021 04:33 PM IST

सार

आज पीली धातु 451 रुपये गिरकर 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई और चांदी की कीमत 559 रुपये की गिरावट के साथ 67,465 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 

सोना-चांदी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay

ख़बर सुनें

राष्ट्रीय राजधानी में शक्रवार को सोने के दाम में 451 रुपये की गिरावट आई और इसका दाम 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी और वैश्विक बाजारों के अनुरूप घरेलू बाजार में सोने की कीमत प्रभावित हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में सोने का दाम 47,295 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 

559 रुपये सस्ती हुई चांदी 
चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 559 रुपये की गिरावट आई और यह 67,465 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,024 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,805 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 25.93 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था।

सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है भारत
मालूम हो कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक देश है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। मात्रा के हिसाब से भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है। 

बीते साल 35 फीसदी से अधिक घटी सोने की मांग 
देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई। हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि अब स्थिति सामान्य हो रही है और साथ ही सतत सुधारों से उद्योग मजबूत हुआ है। ऐसे में इस साल 2021 में सोने की मांग में सुधार की उम्मीद है। 

विस्तार

राष्ट्रीय राजधानी में शक्रवार को सोने के दाम में 451 रुपये की गिरावट आई और इसका दाम 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी और वैश्विक बाजारों के अनुरूप घरेलू बाजार में सोने की कीमत प्रभावित हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में सोने का दाम 47,295 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 

559 रुपये सस्ती हुई चांदी 

चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 559 रुपये की गिरावट आई और यह 67,465 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,024 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,805 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 25.93 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था।

सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है भारत

मालूम हो कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक देश है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। मात्रा के हिसाब से भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है। 

बीते साल 35 फीसदी से अधिक घटी सोने की मांग 

देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई। हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि अब स्थिति सामान्य हो रही है और साथ ही सतत सुधारों से उद्योग मजबूत हुआ है। ऐसे में इस साल 2021 में सोने की मांग में सुधार की उम्मीद है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: