Sports

Mirabai Chanu: टोक्यो ओलंपिक में रजत जीतने वाली मीराबाई का लखनऊ में सम्मान, सीएम योगी ने दिया डेढ़ करोड़ रुपये का चेक

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 25 Dec 2021 09:50 PM IST

सार

टोक्यो ओलंपिक में भारत को वेटलिफ्टिंग में रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। राजधानी के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने मीराबाई को डेढ़ करोड़ रुपए का चेक सौंपा और उनकी जमकर तारीफ की।  
 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

टोक्यो ओलंपिक में भारत को वेटलिफ्टिंग में रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। राजधानी के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने मीराबाई को डेढ़ करोड़ रुपए का चेक सौंपा और उनकी जमकर तारीफ की। इस अवसर पर चानू के कोच को भी सीएम ने दस लाख रुपए का चेक सौंपकर सम्मानित किया।
 

इस मौके पर मीराबाई ने कहा, ‘मैं इस तरह के सम्मान को प्राप्त करने के लिए आभारी हूं। हमें पहले कभी ऐसी पहचान नहीं मिली, इसलिए यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।’
 

गौरतलब है कि मणिपुर की रहने वालीं चानू भारत के लिए भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली प्रथम महिला हैं। उन्होंने वेटलिफ्टिंग के महिला वर्ग की 49 किग्रा भारवर्ग में भारत को रजत पदक दिलाय था। 

भारत ने इस बार के ओलंपिक में एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार कांस्य समेत कुल सात पदक जीते थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वर्ण पदक विजेताओं को दो करोड़, रजत पदक विजेताओं को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।  

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक में भारत को वेटलिफ्टिंग में रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। राजधानी के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने मीराबाई को डेढ़ करोड़ रुपए का चेक सौंपा और उनकी जमकर तारीफ की। इस अवसर पर चानू के कोच को भी सीएम ने दस लाख रुपए का चेक सौंपकर सम्मानित किया।

 

इस मौके पर मीराबाई ने कहा, ‘मैं इस तरह के सम्मान को प्राप्त करने के लिए आभारी हूं। हमें पहले कभी ऐसी पहचान नहीं मिली, इसलिए यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।’

 

गौरतलब है कि मणिपुर की रहने वालीं चानू भारत के लिए भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली प्रथम महिला हैं। उन्होंने वेटलिफ्टिंग के महिला वर्ग की 49 किग्रा भारवर्ग में भारत को रजत पदक दिलाय था। 

भारत ने इस बार के ओलंपिक में एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार कांस्य समेत कुल सात पदक जीते थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वर्ण पदक विजेताओं को दो करोड़, रजत पदक विजेताओं को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।  

Source link

Click to comment

Most Popular