Entertainment
Mika Singh: नेशनल टीवी पर अपना जीवनसाथी ढूंढेंगे मीका सिंह, जल्द शुरू होगा सिंगर का स्वयंवर
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अक्सर विवादों में रहने वाले मशहूर गायक मीका सिंह आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अपने गानों से ज्यादा अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाले मीका सिंह एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में सामने खबरों के मुताबिक मशहूर गायक मीका सिंह जल्द ही नेशनल टीवी पर अपना स्वयंवर आयोजित करने वाले हैं। स्वयंवर के जरिए टीवी पर अपना पार्टनर तलाश करने वाले कलाकारों में अब मीका सिंह का नाम भी जुड़ने वाला है।
दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एक रियलिटी शो के जरिए अपनी दुल्हन की तलाश करने को तैयार हैं। इस बारे में सिंगर से जुड़े एक सूत्र हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा की। एक वेबसाइट बात करते सूत्र ने कहा कि यह रियलिटी शो पहले हुए स्वयंवरों के जैसा ही होगा। इसे कुछ महीनों में प्रसारित करने की भी योजना है।
इस दौरान सूत्र ने यह भी बताया कि सिंगर शो में शादी नहीं करेंगे, बस सगाई करेंगे और इसके बाद अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे। वेबसाइट से बात करते हुए सिंगर से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी कि मीका सिंह शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट देश भर से होंगे।
गौरतलब है कि मीका सिंह नेशनल टीवी पर स्वयंवर आयोजित करने वाले पहले कलाकार नहीं हैं। इससे पहले भी नेशनल टीवी पर इस तरह के स्वयंवर आयोजित किए जा चुके हैं। टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, राखी सावंत और मल्लिका शेरावत ने भी स्वयंवर के जरिए अपने पार्टनर चुने थे, हालांकि तीनों ने ही इन पार्टनर्स से शादी नहीं की।
जबकि राहुल महाजन ने रियलिटी शो के जरिए 25 वर्षीय बंगाली मॉडल डिंपी गांगुली को अपने पार्टनर के तौर पर चुना था। इसके बाद उन्होंने डिंपी संग सात फेरे भी लिए थे। अभिनेत्री से राहुल की मुलाकात 2010 में हुए उनके शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ में हुई थी। चार साल तक साथ रहने के बाद आखिरकार यह कपल 2015 में अलग हो गया।
विस्तार
अक्सर विवादों में रहने वाले मशहूर गायक मीका सिंह आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अपने गानों से ज्यादा अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाले मीका सिंह एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में सामने खबरों के मुताबिक मशहूर गायक मीका सिंह जल्द ही नेशनल टीवी पर अपना स्वयंवर आयोजित करने वाले हैं। स्वयंवर के जरिए टीवी पर अपना पार्टनर तलाश करने वाले कलाकारों में अब मीका सिंह का नाम भी जुड़ने वाला है।
दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एक रियलिटी शो के जरिए अपनी दुल्हन की तलाश करने को तैयार हैं। इस बारे में सिंगर से जुड़े एक सूत्र हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा की। एक वेबसाइट बात करते सूत्र ने कहा कि यह रियलिटी शो पहले हुए स्वयंवरों के जैसा ही होगा। इसे कुछ महीनों में प्रसारित करने की भी योजना है।