टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 06 Aug 2021 09:17 AM IST
सार
Micromax In 2b की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है
ख़बर सुनें
विस्तार
Micromax In 2b की कीमत
Micromax In 2b की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की साइट से होगी।
Micromax In 2b की स्पेसिफिकेशन
Micromax In 2b में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी तक रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 तक बढ़ाया जा सकेगा।
Micromax In 2b का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल है। कैमरे के साथ नाइट, पोट्रेट, ब्यूटी, मोशन फोटो जैसे मोड्स हैं। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Micromax In 2b की बैटरी
माइक्रोमैक्स के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 160 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक का दावा किया गया है। वहीं वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर 15 घंटे का दावा किया गया है। फोन में डुअल VoWiFi, डुअल VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ v5 और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फेस आईडी का भी सपोर्ट है।