टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 09 Aug 2021 09:46 AM IST
सार
Mi Mix 4 को गीकबेंच पर 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट किया गया है। सिंगल कोर टेस्ट में फो का स्कोर 858 से 1,164 है, जबकि मल्टीकोर स्कोर 2,995 से 3,706 है। बता दें कि Mi Mix सीरीज को शाओमी ने साल 2016 में पेश किया था।
शाओमी की एमआई सीरीज का नया फोन Mi Mix 4 लॉन्चिंग को तैयार है। शाओमी की ओर से भी कंफर्म हो गया है कि Mi Mix 4 को 10 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि यह लॉन्चिंग चीन में होगी। नया फोन साल 2019 में लॉन्च हुए Mi Mix 3 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। उम्मीद की जा रही है कि Mi Mix 4 को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
वहीं Geekbench लिस्टिंग भी सामने आ गई है जिसके मुताबिक Mi Mix 4 का मॉडल नंबर 2106118C है। इसके अलावा फोन को ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा जिसमें 4+3+1 कोर कंफिग्रेशन होगा। फोन को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
फोन को गीकबेंच पर 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट किया गया है। सिंगल कोर टेस्ट में फो का स्कोर 858 से 1,164 है, जबकि मल्टीकोर स्कोर 2,995 से 3,706 है। बता दें कि Mi Mix सीरीज को शाओमी ने साल 2016 में पेश किया था।
इस सीरीज का मकसद बेजल डिस्प्ले को खत्म करना है। इस सीरीज के फोन पूरी तरह से बेजललेस आते हैं। सिर्फ सेल्फी कैमरे के लिए एक छोटा-सा होल मिलता है। Mi Mix Alpha को एक राउंड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। वहीं Mi Mix Fold की डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी Z Fold की तरह है।
पिछले महीने Mi Mix 4 को लेकर खबर आई थी कि इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा है। अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी को लेकर शाओमी पिछले कई सालों से काम कर रही है। एक अन्य रिपोर्ट के मुतबिक Mi Mix 4 में एक सेकेंडरी कैमरा होगा जिसकी स्टाइल Mi 11 Ultra जैसी होगी।
विस्तार
शाओमी की एमआई सीरीज का नया फोन Mi Mix 4 लॉन्चिंग को तैयार है। शाओमी की ओर से भी कंफर्म हो गया है कि Mi Mix 4 को 10 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि यह लॉन्चिंग चीन में होगी। नया फोन साल 2019 में लॉन्च हुए Mi Mix 3 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। उम्मीद की जा रही है कि Mi Mix 4 को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
वहीं Geekbench लिस्टिंग भी सामने आ गई है जिसके मुताबिक Mi Mix 4 का मॉडल नंबर 2106118C है। इसके अलावा फोन को ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा जिसमें 4+3+1 कोर कंफिग्रेशन होगा। फोन को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
फोन को गीकबेंच पर 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट किया गया है। सिंगल कोर टेस्ट में फो का स्कोर 858 से 1,164 है, जबकि मल्टीकोर स्कोर 2,995 से 3,706 है। बता दें कि Mi Mix सीरीज को शाओमी ने साल 2016 में पेश किया था।
इस सीरीज का मकसद बेजल डिस्प्ले को खत्म करना है। इस सीरीज के फोन पूरी तरह से बेजललेस आते हैं। सिर्फ सेल्फी कैमरे के लिए एक छोटा-सा होल मिलता है। Mi Mix Alpha को एक राउंड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। वहीं Mi Mix Fold की डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी Z Fold की तरह है।
पिछले महीने Mi Mix 4 को लेकर खबर आई थी कि इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा है। अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी को लेकर शाओमी पिछले कई सालों से काम कर रही है। एक अन्य रिपोर्ट के मुतबिक Mi Mix 4 में एक सेकेंडरी कैमरा होगा जिसकी स्टाइल Mi 11 Ultra जैसी होगी।
Source link
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Mi mix 4, mi mix 4 latest news, mi mix 4 launch, mi mix 4 launch date, mi mix 4 price in india, tech news, tech news in hindi, Technology News in Hindi, xiaomi smartphone, xiaomi upcoming phones 2021