Desh

पेगासस जासूसी कांड: आज फिर 'सुप्रीम' सुनवाई, याचिकाकर्ताओं ने एसआईटी जांच की मांग की

सार

 इससे पहले इस मामले में 5 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने सुनवाई की थी। याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की है। वहीं, सरकार ने साफ कर दिया है कि इस्त्राइली सॉफ्टवेयर कंपनी से उसकी कोई डील नहीं हुई है। 

ख़बर सुनें

पेगासस जासूसी मामले से जुड़ी नौ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी। इस मामले में पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से अर्जियां दायर कर एसआईटी जांच की मांग की गई है। इससे पहले इस मामले में 5 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश  एनवी रमण और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने सुनवाई की थी।  मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता से सवाल किया कि इस मामले में आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई गई है?अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हुआ है, तो फिर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाई?

 । मुख्य न्यायाधीश ने सभी याचिकाकर्ताओं से कहा कि  वह अर्जी की कॉपी केंद्र सरकार को भेजें , ताकि कोई नोटिस लेने के लिए मौजूद रहे।

विस्तार

पेगासस जासूसी मामले से जुड़ी नौ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी। इस मामले में पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से अर्जियां दायर कर एसआईटी जांच की मांग की गई है। इससे पहले इस मामले में 5 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश  एनवी रमण और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने सुनवाई की थी।  मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता से सवाल किया कि इस मामले में आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई गई है?अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हुआ है, तो फिर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाई?

 । मुख्य न्यायाधीश ने सभी याचिकाकर्ताओं से कहा कि  वह अर्जी की कॉपी केंद्र सरकार को भेजें , ताकि कोई नोटिस लेने के लिए मौजूद रहे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: