न्यूज डेस्क,अमर उजाला,कैनकन
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sat, 05 Mar 2022 12:09 PM IST
सार
एक बुजुर्ग अमेरिकन दंपति स्क्वालो एडवेंचर टूरिज्म बोट में सवार होकर कैनकन मैक्सिको में के तट पर पानी में स्नोकर्लिंग करने गया था। उस दौरान बोट के प्रोपेलर से काटकर दोनों की मौत हो गई।
कैनकन के तट पर पानी में स्नोकर्लिंग करने गए दो अमेरिकी टूरिस्ट की जान चली गई। दोनों की मौत बोट के प्रोपेलर से काट जाने के कारण हुई। मृतकों में एक 65 वर्षीय व्यक्ति और 60 वर्षीय महिला है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। शनिवार को डेली मेल ने इसकी जानकारी दी।
एक बुजुर्ग अमेरिकन दंपति स्क्वालो एडवेंचर टूरिज्म बोट में सवार हुआ था। दंपति बोट से गोल्फ ऑफ मैक्सिको औप कैरेबियन सागार जहां मिलता है वहां पर कृक्षिम चट्टानों और डूबे हुए जहाजों के बीत स्नोर्कल करने गया था। अभी तक दुर्घटना होने का करण और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। एक शव को कैनकन से 13 किलोमीटर दूर मैक्सिकन द्वीप इस्ला मुजेरेस और दूसरे को कैनकन ले जाया गया है। वहीं, एक अन्य समाचार आउटलेट्स ने बताया कि दंपति कनाडाई थे और वे डूब गए थे।
बता दें कि कैनकन में अक्टूबर में दो हत्यारों ने जेट स्की से छलांग लगाई थी और एक गिफ्ट की दुकान पर गोलियां बरसाई थीं, जिसमें दो श्रमिकों की मौत हो गई थी। उस दौरान एक अमेरिकी टूरिस्ट भी गोली लगने से घायल हुआ था।
विस्तार
कैनकन के तट पर पानी में स्नोकर्लिंग करने गए दो अमेरिकी टूरिस्ट की जान चली गई। दोनों की मौत बोट के प्रोपेलर से काट जाने के कारण हुई। मृतकों में एक 65 वर्षीय व्यक्ति और 60 वर्षीय महिला है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। शनिवार को डेली मेल ने इसकी जानकारी दी।
एक बुजुर्ग अमेरिकन दंपति स्क्वालो एडवेंचर टूरिज्म बोट में सवार हुआ था। दंपति बोट से गोल्फ ऑफ मैक्सिको औप कैरेबियन सागार जहां मिलता है वहां पर कृक्षिम चट्टानों और डूबे हुए जहाजों के बीत स्नोर्कल करने गया था। अभी तक दुर्घटना होने का करण और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। एक शव को कैनकन से 13 किलोमीटर दूर मैक्सिकन द्वीप इस्ला मुजेरेस और दूसरे को कैनकन ले जाया गया है। वहीं, एक अन्य समाचार आउटलेट्स ने बताया कि दंपति कनाडाई थे और वे डूब गए थे।
बता दें कि कैनकन में अक्टूबर में दो हत्यारों ने जेट स्की से छलांग लगाई थी और एक गिफ्ट की दुकान पर गोलियां बरसाई थीं, जिसमें दो श्रमिकों की मौत हो गई थी। उस दौरान एक अमेरिकी टूरिस्ट भी गोली लगने से घायल हुआ था।
Source link
Like this:
Like Loading...
american couple dies in mexico, american news today, cancun, chopped up by boat propeller, mexico cancun, mexico news, snorkeling in mexico cancun, tourist chopped up, World Hindi News, World News in Hindi, अमेरिका, अमेरिकी दंपति की मौत, बोट के प्रोपेलर से मौत, यूएस टूरिस्ट