बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 01 Mar 2022 08:01 AM IST
सार
यूक्रेन संकट के बीच आज यानी एक मार्च से लोगों की जेब पर एक बार फिर से असर पड़ने वाला है। दरअसल, गैस कंपनियों ने एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा कर दिया है।
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ी
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
यूक्रेन संकट के बीच आज यानी एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। सिलेंडर के दाम में 105 रुपये का इजाफा हो गया है। वहीं अब आशंका यह भी जताई जा रही है कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो सकता है। बता दें कि भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने संशोधित की जाती है।