Entertainment

Lock Upp: लॉकअप के कम व्यूज की झूठी खबरें वायरल होने पर भड़कीं कंगना, बोलीं- कितनी जलती है इनकी

Posted on

कंगना रणौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। इस शो में हर दिन कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से इसे अत्याचारी जेल नाम दिया गया है। पिछले हफ्ते प्रसारित हुए एपिसोड में कंगना साइशा शिंदे पर इस तरह भड़क गईं कि उन्हें बाहर का रास्ता ही दिखा दिया। शनिवार और रविवार को जजमेंट डे होता है इस दिन कंगना शो में नजर आती हैं, और कैदियों से बातचीत करती हैं।

ये बात तो हम सभी जानते ही हैं कि कंगना मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी में से एक हैं, वे जो बोलती हैं वो चर्चा का विषय बन जाता है। ये शो जब से प्रसारित हुआ है तब से ही सबसे ज्यादा देखे जाने वाला रियलिटी शो बन चुका है। अपने प्रसारण के 19 दिन बाद ही लॉकअप ने 100 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए थे। जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। लेकिन कुछ लोगों को कंगना के शो की ये पॉपुलैरिटी रास नहीं आ रही है। 

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘पिछले हफ्ते लॉकअप को तीस मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले लेकिन माफिया मीडिया इसे 4.5 मिलियन दिखा रहा है, जोकि सिर्फ एक लाइव शो के दौरान के व्यूज हैं। मैंने इसे पोस्ट भी किया था। कितना दर्द हो रहा है इन्हें कि फेक नंबर्स फैला रहे हैं। कितनी जल रही है देख के अच्छा लगा।’

महज एक महीने में ही लॉकअप बेहद पॉपुलर शो बन गया है। कंगना जब शनिवार और रविवार लॉकअप में आती हैं तो इसमें चार चांद लग जाते है। कैदियों को फटकारने का कंगना का अंदाज़ इस शो को और दिलचस्प बनाता है। पिछले दिनों हमने देखा कि कैसे मंदना करीमी ने अली मर्चेंट पर बाथरूम में *** करने का आरोप लगाया था, इसके बाद कंगना ने अली का साथ देते हुए इस मामले को बखूबी हैंडल किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत द्वारा होस्ट किए जा रहे इस रियलिटी शो को एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर बिल्कुल फ्री देखा जा सकता है। 24 घंटे स्ट्रीम होने वाले इस शो में दर्शकों को लगातार कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, बहस, तकरार और कई चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिल रहे हैं। शो में इस समय मुनव्वर फारुकी, निशा रावल, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा, अली मर्चेंट जैसे कई कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular