सार
‘लॉक अप’ में एक बार फिर नया ट्विस्ट देखने को मिला है। कंगना ने एक कंटेस्टेंट को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कंगना ने इस कंटेस्टेंट को पहले भी अपना गेम बेहतर करनी की चेतावनी दी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया।
‘लॉक अप’ में एक बार फिर नया ट्विस्ट देखने को मिला है। जिस कंटेस्टेंट को शो में रहने के लिए ज्यादा वोट मिले थे, उसी को कंगना रणौत ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कंगना ने इस कंटेस्टेंट को पहले भी अपना गेम बेहतर करनी की चेतावनी दी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया।
दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें जजमेंड डे के मौके पर कंगना बॉटम तीन कैदियों से उनके राज पूछती हैं। इनमें से अजमा अपना राज बता देती हैं और सुरक्षित हो जाती हैं। हालांकि पायल और निशा बॉटम दो में बनी रहती हैं। निशा अपना राज बताने के दो मौके गवां चुकी हैं, इसलिए उनके पास खुद को बचाने का कोई ऑप्शन ही नहीं है।
इस पर कंगना रणौत कहती हैं कि पायल और निशा में से पायल को सबसे कम वोट मिले हैं, लेकिन यह मेरा फैसला होगा कि कौन इस शो से बाहर जाएगा। मैं किसी और को शो से बाहर भेजती, लेकिन मेरे पास आप दोनों ही ऑप्शन हैं। निशा आप जानती हैं कि मैंने आपको और सारा को पहले भी कहा था कि जो आपकी पर्सनालिटी हैं, जिस तरह से आप सबका साथ देती हैं, सबके हक के लिए खड़ी होती हैं, वो किसी और शो के लिए बहुत अच्छा होता। आप उस शो को जीत भी जीती। आपने देखा भी होगा कि इस शो में आपके जो भी झगड़े होते हैं, उनमें बैड एटिट्यूड नहीं दिखाता।
कंगना कहती हैं कि मैं इस गेम में उसी कैदी को रखना चाहूंगी, जो इस गेम में चाहे गंदगी फैलाए, या कुछ करें, लेकिन कुछ करता जरूर रहे। इसलिए इस गेम में फिलहाल पायल रहेंगी। चाहे लोग उससे ज्यादा नफरत करें, लेकिन वह इस शो में मिर्च मसाला लेकर आ रही हैं। इसलिए वह शो का हिस्सा बनी रहेंगी। हालांकि कंगना ने निशा की तारीफ भी की।
विस्तार
‘लॉक अप’ में एक बार फिर नया ट्विस्ट देखने को मिला है। जिस कंटेस्टेंट को शो में रहने के लिए ज्यादा वोट मिले थे, उसी को कंगना रणौत ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कंगना ने इस कंटेस्टेंट को पहले भी अपना गेम बेहतर करनी की चेतावनी दी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया।
Source link
Like this:
Like Loading...
azma fallah lockup, Entertainment News in Hindi, kangana ranaut, kangana ranaut show, lock up, lock up alt balaji, lock up elimination today, lock up reality show, lock upp, lock upp nisha, lock upp with kangana, mx player, Nisha rawal, payal rohatgi, Web Series Hindi News, Web Series News in Hindi