बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 25 Nov 2021 04:44 PM IST
सार
ADB approves 1.5 billion dollar loan to India: एशियाई विकास बैंक ने भारत को कोविड-19 के टीके की खरीद के लिए 1.5 अरब डॉलर (करीब 11,185 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है। ऋण अनुमानित 31.7 करोड़ लोगों के लिए कम से कम 66.7 करोड़ कोविड-19 टीके की खुराक खरीदने में मददगार होगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
एआईआईबी से अतिरिक्त ऋण की उम्मीद
एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) से इस परियोजना के लिए अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर के ऋण मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि बीजिंग स्थित एआईआईबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जो विकासशील एशिया पर केंद्रित है। इसमें दुनिया भर के सदस्य मौजूद हैं।
67 करोड़ टीके की खुराक खरीदी जाएंगी
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एडीबी का ऋण अनुमानित 31.7 करोड़ लोगों के लिए कम से कम 66.7 करोड़ कोविड-19 टीके की खुराक खरीदने में मददगार होगा। मनीला मुख्यालय वाली एजेंसी ने कहा कि यह भारत की राष्ट्रीय तैनाती और टीकाकरण योजना का समर्थन करेगी। इसका उद्देश्य 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के 94.47 करोड़ लोगों को पूरी तरह से टीकाकरण करना है, जो कि देश की करीब 68.9 प्रतिशत आबादी है।
एडीबी अध्यक्ष ने कही यह बड़ी बात
प्राथमिकता समूहों में स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, और 45 से 59 वर्ष की आयु के लोग शामिल हैं। एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासत्सुगु असाकावा ने कहा कि एडीबी के समर्थन से सरकार को अपने नागरिकों को इस महामारी के आगे के संचरण से बचाने और लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी।