Sports
Ligue-1: मेसी की वापसी, पीएसजी ने फ्रेंच लीग वन में रिम्स को 4-0 से हराया , 13 लगातार मैचों से अजेय है टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 25 Jan 2022 12:01 AM IST
सार
फ्रेंकी डि जोंग (87वें मिनट) के एकमात्र गोल से बार्सिलोना ने ला लिगा में अलावेस को 1-0 से पराजित किया। बार्सिलोना की यह घर के बाहर सभी मुकाबलों में लगातार सातवीं जीत है।
मेसी ने 38वें और 76वें मिनट में गोल किए।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पीएसजी के लिए मार्को वेराट्टी (44वें, 67वें मिनट) ने जबकि रमोस (62वें मिनट) और डेनिलो (75वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। रमोस का यह पीएसजी के लिए पहला लीग गोल है। पीएसजी लीग में 13 मैचों से अजेय है। उसके 22 मैचों में 16वीं जीत से 53 अंक हो गए हैं। शीर्ष पर चल रहे पीएसजी और नीस (42) के बीच 11 अंकों का फासला है।
जोंग के दम पर जीता बार्सिलोना
फ्रेंकी डि जोंग (87वें मिनट) के एकमात्र गोल से बार्सिलोना ने ला लिगा में अलावेस को 1-0 से पराजित किया। बार्सिलोना की यह घर के बाहर सभी मुकाबलों में लगातार सातवीं जीत है। टीम 21 मैचों में नौवीं जीत से 35 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।
वहीं तालिका में शीर्ष पर चल रहे रियल मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एल्चे को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। रियल मैड्रिड के 50 अंक है जो दूसरे स्थान पर चल रहे सेविला (46) से चार अधिक हैं।
विस्तार
दिग्गज लियोनल मेसी ने कोरोना से उबरने के बाद मैदान पर वापसी की। स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए इस सत्र का अपना पहला मैच खेला। इसमें पीएसजी ने फ्रेंच लीग वन में रिम्स को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया।
पीएसजी के लिए मार्को वेराट्टी (44वें, 67वें मिनट) ने जबकि रमोस (62वें मिनट) और डेनिलो (75वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। रमोस का यह पीएसजी के लिए पहला लीग गोल है। पीएसजी लीग में 13 मैचों से अजेय है। उसके 22 मैचों में 16वीं जीत से 53 अंक हो गए हैं। शीर्ष पर चल रहे पीएसजी और नीस (42) के बीच 11 अंकों का फासला है।
जोंग के दम पर जीता बार्सिलोना
फ्रेंकी डि जोंग (87वें मिनट) के एकमात्र गोल से बार्सिलोना ने ला लिगा में अलावेस को 1-0 से पराजित किया। बार्सिलोना की यह घर के बाहर सभी मुकाबलों में लगातार सातवीं जीत है। टीम 21 मैचों में नौवीं जीत से 35 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।
वहीं तालिका में शीर्ष पर चल रहे रियल मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एल्चे को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। रियल मैड्रिड के 50 अंक है जो दूसरे स्थान पर चल रहे सेविला (46) से चार अधिक हैं।