टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 23 Aug 2021 04:38 PM IST
सार
Lava Probuds 2 में 14mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गगया है। इसके साथ इंस्टैंट वेक और पेयर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए लावा प्रोबड्स 2 में ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। Lava Probuds 2 की बैटरी को लेकर 23 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है
ख़बर सुनें
विस्तार
Lava Probuds 2 की कीमत
लावा के इस ईयरबड्स की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। Lava Probuds 2 की बिक्री 26 अगस्त से लावा के ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट से होगी।
Lava Probuds 2 की स्पेसिफिकेशन
Lava Probuds 2 में 14mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गगया है। इसके साथ इंस्टैंट वेक और पेयर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए लावा प्रोबड्स 2 में ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। Lava Probuds 2 की बैटरी को लेकर 23 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है जिनमें बड्स की बैटरी लाइफ 5 घंटे की और चार्जिंग केस की 18 घंटे की शामिल है। Lava Probuds 2 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है।
बता दें कि Lava Probuds को इसी साल जून में 2,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Lava Probuds के प्रत्येक ईयरबड्स में 55mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। चार्जिंग के साथ बैटरी को लेकर 25 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है। बड्स में 11.6mm का एडवांस्ड ड्राइवर है जिसके साथ मीडियाटेक Airoha चिपसेट का सपोर्ट है।