Business

Latent View Listed: लेटेंट व्यू की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग, 169 फीसदी प्रीमियम के साथ शुरू किया कारोबार

Latent View Listed: लेटेंट व्यू की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग, 169 फीसदी प्रीमियम के साथ शुरू किया कारोबार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 23 Nov 2021 10:49 AM IST

सार

Latent View Listed In Stock Market: डाटा एनालिटिक्स सेवा प्रदाता लेटेंट व्यू एनालिटिक्स की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। लिस्ट होते ही इसने एक्सचेंजों पर 169 प्रतिशत प्रीमियम के साथ पहले दिन का कारोबार शुरू किया, जिससे निवेशकों को चंद मिनट में ही जबरदस्त फायदा हुआ। 

ख़बर सुनें

डाटा एनालिटिक्स सेवा प्रदाता लेटेंट व्यू एनालिटिक्स की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। लिस्ट होते ही इसने एक्सचेंजों पर 169 प्रतिशत प्रीमियम के साथ पहले दिन का कारोबार शुरू किया, जिससे निवेशकों को चंद मिनट में ही जबरदस्त फायदा हुआ। 

निवेशकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
दरअसल, शेयर बाजार में लेटेंट व्यू एनालिटिक्स की उम्मीद के मुताबिक सकारात्मक लिस्टिंग हुई है। प्रति शेयर निवेशकों को 169 फीसदी तक का मुनाफा हुआ है। इससे निवेशकों में उत्साह है। फिलहाल, बीएसई इंडेक्स में कंपनी का शेयर भाव 531 रुपए है। लिस्टिंग के कुछ मिनटों में ही शेयर का भाव 548.75 रुपए के उच्चतम स्तर और 462.00 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया।  

लिस्ट से पहले ये था इश्यू प्राइज
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 190 से 197 रुपए था। इस कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में 76 शेयर थे। मतलब ये हुआ कि जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है, उनके पास 197 रुपए के भाव से कम से कम 76 शेयर हैं। ऐसे में एक लॉट करीब 15 हजार रुपए का हो जाता है। आज लिस्टिंग होते ही कंपनी के शेयर की कीमत करीब तीन गुना तक उछल गई।    

338 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेटेंट व्यू आईपीओ
बता दें कि लेटेंट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ को खुलने के साथ ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इसका आईपीओ 338 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ऐसे में इतना सब्सक्रिप्शन पाने वाला लेटेंट व्यू का आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया। इससे पहले पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के आईपीओ को 304 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

12 नवंबर को बंद हुआ था आईपीओ
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स ने 600 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 190-197 रुपए प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ 10 नवंबर को खुला और 12 नवंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 126 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की। गौरतलब है कि सब्सक्रिप्शन खुलने के महज 45 मिनट के भीतर इस आईपीओ की बुकिंग पूरी हो गई थी।
 

विस्तार

डाटा एनालिटिक्स सेवा प्रदाता लेटेंट व्यू एनालिटिक्स की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। लिस्ट होते ही इसने एक्सचेंजों पर 169 प्रतिशत प्रीमियम के साथ पहले दिन का कारोबार शुरू किया, जिससे निवेशकों को चंद मिनट में ही जबरदस्त फायदा हुआ। 

निवेशकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

दरअसल, शेयर बाजार में लेटेंट व्यू एनालिटिक्स की उम्मीद के मुताबिक सकारात्मक लिस्टिंग हुई है। प्रति शेयर निवेशकों को 169 फीसदी तक का मुनाफा हुआ है। इससे निवेशकों में उत्साह है। फिलहाल, बीएसई इंडेक्स में कंपनी का शेयर भाव 531 रुपए है। लिस्टिंग के कुछ मिनटों में ही शेयर का भाव 548.75 रुपए के उच्चतम स्तर और 462.00 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया।  

लिस्ट से पहले ये था इश्यू प्राइज

लेटेंट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 190 से 197 रुपए था। इस कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में 76 शेयर थे। मतलब ये हुआ कि जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है, उनके पास 197 रुपए के भाव से कम से कम 76 शेयर हैं। ऐसे में एक लॉट करीब 15 हजार रुपए का हो जाता है। आज लिस्टिंग होते ही कंपनी के शेयर की कीमत करीब तीन गुना तक उछल गई।    

338 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेटेंट व्यू आईपीओ

बता दें कि लेटेंट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ को खुलने के साथ ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इसका आईपीओ 338 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ऐसे में इतना सब्सक्रिप्शन पाने वाला लेटेंट व्यू का आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया। इससे पहले पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के आईपीओ को 304 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

12 नवंबर को बंद हुआ था आईपीओ

लेटेंट व्यू एनालिटिक्स ने 600 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 190-197 रुपए प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ 10 नवंबर को खुला और 12 नवंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 126 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की। गौरतलब है कि सब्सक्रिप्शन खुलने के महज 45 मिनट के भीतर इस आईपीओ की बुकिंग पूरी हो गई थी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: