एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sat, 25 Sep 2021 12:48 AM IST
कौन बनेगा करोड़पति लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। प्रश्नों के उत्तर देने के साथ-साथ अक्सर शो में काफी मस्ती मजाक देखने को भी मिलता है। अमिताभ बच्चन के रुतबे को देखकर हर कोई उन पर फिदा हो जाता है। बॉलीवुड के महानायक भी शो में आए कंटेस्टेंट की हर बात को मजाकिया अंदाज में लेते हैं उनके साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। हर शुक्रवार को शो में एक खास एपिसोड प्रसारित होता है जहां कोई खास मेहमान शो का हिस्सा बनता है। इसी क्रम में आज अमिताभ बच्चन के शो केबीसी- 13 की हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देते नजर आए अभिनेता जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी।
इन दोनों ही कलाकारों के आने से यह एपिसोड काफी मनोरंजक हो गया। अमिताभ बच्चन ने इन दोनों कलाकारों से उनके खास अंदाज में बातचीत की। इस दौरान दोनों ने दर्शकों के साथ अपनी दोस्ती, करियर के शुरुआती दिनों की यादें और कई रोचक किस्से शेयर किए।